नई दिल्ली: दुनिया की सबसे रोमांचक और सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL को माना जाता है. इस टूर्नामेंट ने विश्व को तमाम प्रतिभावान खिलाड़ी दिए. इस बड़े बड़े दिग्गज क्रिकेटर आईपीएल में खेलना चाहते हैं और अपने प्रदर्शन से नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं. वर्तमान में देश के 2 शहरों के 4 मैदानों में टी20 क्रिकेट का महाकुंभ यानी IPL चल रहा है.
श्रीलंका में थमा IPL का लाइव प्रसारण
श्रीलंका में इस समय भयानक आर्थिक संकट चल रहा है. पूरा देश मंदी, महंगाई और भुखमरी से जूझ रहा है. हालात बद से बदतर हो रहे हैं और पूरे देश में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसका विपरीत असर आईपीएल 2022 के प्रसारण पर भी पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IPL ने मीडिया कवरेज प्राप्त करना बंद कर दिया है क्योंकि श्रीलंका के दो लोकप्रिय समाचार पत्रों ने टूर्नामेंट के बारे में कोई लेटेस्ट स्टोरी प्रकाशित नहीं की है.
कई चैनल बंद हो चुके हैं जिससे आईपीएल का प्रसारण भी रुक गया है. आने वाले समय में श्रीलंका में पूरी तरह आईपीएल का प्रसारण बंद हो जाएगा.
कागज की कमी से जूझ रहे अखबार
खबरों के मुताबिक श्रीलंका में प्रिंट मीडिया कागज की लागत को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है और फिलहाल समाचार ऑनलाइन प्रकाशित किया जा रहा है. जहां तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बात है तो संकट इतना विकराल हो गया है कि कई टीवी चैनल भी बंद कर दिए गए हैं.
भले ही श्रीलंकाई क्रिकेट प्रशंसकों ने स्थानीय चैनलों के साथ-साथ आईपीएल के प्रसारण अधिकारों की मांग की हो, लेकिन देश में आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि टूर्नामेंट का प्रसारण नहीं किया जा सकता है.
आईपीएल में आज राजस्थान और RCB के बीच जंग
आईपीएल 2022 में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 13वां मैच कुछ देर बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक हुए मैचों को देखें तो 5 टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. वहीं तीन टीमों को अभी भी जीत नहीं मिली है.
इस आईपीएल में सबसे अहम बात ये है कि केएल राहुल के अलावा अन्य कोई कप्तान 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. राहुल टी20 लीग की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. वे 2 मैच में सिर्फ 18 रन ही बना सके हैं.
ये भी पढ़ें- ICC रैंकिंग में टीम इंडिया की कप्तान समेत कई खिलाड़ियों को लगा झटका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.