IPL 2021: रोहित के बिना उतरी MI, CSK ने किया पहले बैटिंग का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2021, 07:57 PM IST
  • रोहित की जगह कीरोन पोलार्ड कर रहे कप्तानी
  • चेन्नई ने किया पहले बैटिंग करने का फैसला
IPL 2021: रोहित के बिना उतरी MI, CSK ने किया पहले बैटिंग का फैसला

नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे फेज की शुरुआत हो चुकी है. रोहित शर्मा चेन्नई के खिलाफ हो रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल नहीं हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

 

मुंबई इंडियन्स के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में कीरोन पोलार्ड टीम की कमान संभाल रहे हैं. 

मुंबई की अंतिम 11- 

क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट

चेन्नई की प्लेइंग 11-

फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या यह मैच नहीं खेल रहे हैं. रोहित की जगह कीरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वो छठी बार मुंबई के लिए कप्तानी कर रहे. अनमोलप्रीत सिंह को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है.

टॉस जीतकर क्या बोले धोनी

टॉस जीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पिच अच्छी नजर आ रही है इसलिए पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. एक बार टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा तो कुछ लय हासिल हो जाएगी. लेकिन यह सीजन पूरी तरह नया है. 7 मैच हुए फिर ब्रेक और फिर सात और मुकाबले. शायद खिलाड़ी इसे पसंद करेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़