नई दिल्ली: क्रिकेट में जब जब तेज गेंदबाजों की फिटनेस की बात होती है तब तब यही कहा जाता है कि टेस्ट क्रिकेट में कोई भी तेज गेंदबाज 37 साल से ऊपर नहीं खेल सकता.
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है और उन्हें अपनी फिटनेस उम्र बढ़ने के साथ साथ बरकरार रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने सभी कयासों को दरकिनार कर दिया.
एंडरसन की जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है वैसे वैसे उनकी गेंदबाजी की धार और कुशलता भी बढ़ती जा रही है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनूठा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. उन्होंने पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ एंडरसन खेल रहे 162वां टेस्ट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन गुरुवार को इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी बन गये. जेम्स एंडरसन जैसे ही बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरे, इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पछाड़ दिया. बर्मिंघम टेस्ट जेम्स एंडरसन का 162वां टेस्ट मैच है.
उम्र के साथ साथ बढ़ रही विकेट चटकाने की भूख
जेम्स एंडरसन के करियर की सबसे खास बात ये है कि वो 35 साल की उम्र के बाद बल्लेबाजों के लिए और बड़ा खतरा बन गए हैं. एंडरसन ने 30 साल की उम्र तक 29.66 की औसत से 320 विकेट हासिल किये. 31 से 34 साल की उम्र तक उन्होंने 25.27 की औसत से 160 विकेट झटके. लेकिन 35 साल का होते ही उन्होंने महज 20.88 की औसत से 136 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगे: दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, बेरहमी से की थी गरीब वेटर की हत्या
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने इससे पहले 161 टेस्ट में 616 विकेट चटकाये हैं. तेज गेंदबाजों में से किसी के भी इतने विकेट नहीं हैं. वे स्टार स्पिनर और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुम्बले के 619 विकेट के कारनामे से केवल 3 विकेट पीछे हैं. एंडरसन टेस्ट करियर में 30 बार से ज्यादा 5 विकेट झटक चुके हैं.
अपनी इस महान उपलब्धि पर जेम्स एंडरसन ने कहा कि पिछले 18 सालों की ये यात्रा कमाल रही है. मुझे आज भी अपना डेब्यू मैच याद है. मुझे विश्वास नहीं होता कि आज मैं यहां पहुंच गया हूं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.