जो रूट ने छोड़ी इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, एशेज में मिली हार के बाद हो रही थी आलोचना

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट ने टेस्ट टीम की कप्तानी को अलविदा कह दिया है. जो रूट ने करीब पांच साल तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान संभाली.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 15, 2022, 07:57 PM IST
  • जो रूट ने छोड़ी कप्तानी
  • पांच साल तक संभाली कमान
जो रूट ने छोड़ी इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, एशेज में मिली हार के बाद हो रही थी आलोचना

लंदनः इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट ने टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा फैसला किया है. उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. जो रूट ने करीब पांच साल तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान संभाली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में मिली हार के बाद जमकर उनकी आलोचना हो रही थी. रूट का प्रदर्शन एक बल्लेबाज के तौर पर पिछले लंबे समय से अच्छा था लेकिन टेस्ट में कप्तान के तौर पर फ्लॉप साबित हुए.

उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने पिछले 17 टेस्ट मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज कर सकी. टीम को मिली हार लेकर तमाम दिग्गजों ने उन्हें कप्तानी छोड़ने की बात कही थी.

कप्तानी छोड़ने के बाद रूट का बयान

कप्तानी छोड़ने के बाद जो रूट ने कहा, ''कैरेबियाई दौरे से लौटने और सोचने का समय मिलने के बाद मैंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है. यह मेरे करियर में सबसे चुनौतीपूर्ण निर्णय रहा है, लेकिन अपने परिवार और मेरे सबसे करीबी लोगों के साथ इस पर चर्चा करने के बाद मुझे लगता है कि यह समय सही है. मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर बहुत गर्व है और मैं पिछले पांच वर्षों को बड़े गर्व के साथ देखूंगा. यह काम करने और इंग्लिश क्रिकेट के शिखर का संरक्षक होने के लिए एक सम्मान की बात है."

उन्होंने कहा कि मैं आगे भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलूंगा और अगले कप्तान, टीम के साथियों और कोच की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार रहूंगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर किस खिलाड़ी को यह भूमिका सौंपी जाए.

ये है सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

रूट की गिनती इंग्लैंड के सफलतम कप्तानों में होती है. साल 2017 में एलिस्टेयर कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी. रूट ने कई श्रृंखला जीत कर रिकॉर्ड अपने नाम किया. जिसमें 2018 में भारत पर 4-1 से घरेलू श्रृंखला और 2020 में दक्षिण अफ्रीका से 3-1 की जीत शामिल है. 

साल 2018 में रूट श्रीलंका को उसी के घर में हराने वाले 2001 के बाद इंग्लैंड के पहले कप्तान बने. रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-0 से मात दी थी. जिसके बाद उनकी चर्चा हर तरफ होने लगी थी.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: 20 लाख के इस खिलाड़ी पर पंजाब को 20 करोड़ की ट्रॉफी जिताने का जिम्मा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़