नई दिल्ली: आईपीएल के सबसे अहम दौर में कोलकाता को बड़ा झटका लगा है. स्पिनर कुलदीप यादव पूरे आईपीएल से बाहर हो गये हैं. इस फेज में कुलदीप को भले ही अभी मौके का इंतजार हो लेकिन इससे पहले ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुलदीप यादव यूएई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए और अब वो पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं. कुलदीप यादव की चोट कितनी गंभीर है इसका अभी पता नहीं चल पाया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गेंदबाज भारत लौट आया है. कुलदीप यादव को टी20 विश्वकप में भी भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया है. 


कुलदीप यादव ने पिछले सीजन में भी महज 5 ही मैच खेले थे. हालांकि कुलदीप की फॉर्म खराब थी और वो सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए थे.


ये भी पढ़ें- मुंबई की लगातार तीसरी हार के बाद बोले जहीर, इनकी वजह से हार रही MI


कुलदीप यादव की आईपीएल फॉर्म 2019 से गड़बड़ाई जब उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिये. जब से महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से कुलदीप और चहल की गेंदबाजी का जलवा कम हो गया है. 


बता दें हाल ही में कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स मैनेजमेंट पर सवाल भी उठाए थे. दरअसल कुलदीप यादव को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं दिये जा रहे थे. दूसरे फेज से पहले एक इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने इसपर निराशा व्यक्त की थी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.