इस मामले में केएल राहुल ने बिगाड़ा सबका खेल, कोहली रोहित धोनी जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

राहुल से पहले विराट कोहली सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले भारतीय थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 21, 2021, 07:25 PM IST
  • विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड
  • दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
इस मामले में केएल राहुल ने बिगाड़ा सबका खेल, कोहली रोहित धोनी जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

नई दिल्ली: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल ने शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है. ऐसा करने वाले वे भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

के एल राहुल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा. राहुल से पहले विराट कोहली सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले भारतीय थे. कोहली ने 167 टी 20 की पारियो में 5000 रन पूरे किए थे. अब लोकेश राहुल ने केवल 143 पारियों में ये रिकॉर्ड बना दिया है और सबसे तेज 5 हजार पूरे करने वाले भारतीय बन गए हैं.

सुरेश रैना ने 173 पारियों में 5000 रन पूरे करने का कारनामा किया था.

दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

टी 20 में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज के एल राहुल के ही टीममेट क्रिस गेल हैं. गेल ने 132 टी 20 पारियों में 5 हजार रन पूरे किए थे.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद ने चखा जीत का स्वाद, पंजाब को 9 विकेट से दी शिकस्त

इस मैच से पहले राहुल केवल 1 रन पीछे थे और उन्होंने जैसे ही हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला रन बनाया ये रिकॉर्ड उनके नाम हो गया.

राहुल ने इस मैच से पहले आईपीएल के 85 मैच खेले थे और इनकी 76 पारियों में 2808 रन बनाए थे. राहुल ने 48 टी 20 की 45 पारियों में 1557 रन बनाए हैं. 

हैदराबाद के खिलाफ मैच में राहुल कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 4 रन के स्कोर पर आउट किया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़