नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से होने जा रहा है. इस सीरीज का रोमांच केवल इन दो देशों तक ही सीमित नहीं है बल्कि कई अन्य देशों में भी लोग इसे रोमांच से देखते हैं.
एशेज सीरीज आज जितनी रोमांचक होती है उतनी ही दशकों पहले भी होती थी. क्रिकेटप्रेमियों के लिए ये सीरीज दिग्गजों के आपसी टकराव को लेकर भी चर्चित रहती है.
दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हैं. एशेज सीरीज देखने से पहले आपको ये आंकड़े जरूर जान लेने चाहिए कि कब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को धूल चटाई है.
ऑस्ट्रेलिया ने किया ज्यादा बार एशेज पर कब्जा
अब तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के 71 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 33 बार यह ऐतिहासिक सीरीज जीती है. दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम भी कंगारुओं से ज्यादा पीछे नहीं है. इंग्लैंड ने भी 32 बार यह प्रतिष्ठित सीरीज अपने नाम की है. इसके अलावा छह बार एशेज सीरीज ड्रा रही है.
वहीं पिछली पांच एशेज सीरीज में से दोनों टीमों ने दो-दो बार कब्जा जमाया है और एक ड्रा रही है.
ब्रेडमैन ने ठोके सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1928 से 1948 तक एशेज में 89.78 की उम्दा औसत से सर्वाधिक 5,028 रन बनाए थे. उनके बाद इस सूची में इंग्लैंड के सर जैक हॉब्स (3,636) हैं.
ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (3,222) और स्टीव वॉ (3,173) क्रमशः तीसरे और चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं स्टीव स्मिथ (2,800) मौजूदा खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं. वर्तमान खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज स्मिथ ही हैं.
शेन वार्न के नाम सबसे ज्यादा विकेट
कंगारू टीम के महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने अपने एशेज करियर में 195 विकेट लिए हैं. उन्होंने 1993-2007 के बीच अपने एशेज करियर में 36 मैच खेले थे और 195 विकेट झटके.
इस सूची में दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा रहे, जिन्होंने 30 मैचों में 157 विकेट हासिल किए थे. मैक्ग्रा के बाद इस सूची में उनके हमवतन एच ट्रम्बल और डेनिस लिली हैं, जिनके नाम क्रमशः 141 और 128 विकेट हैं. मौजूदा खिलाड़ियों में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (32 मैच, 118 विकेट) हैं.
पिछली एशेज सीरीज में दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते थे और सीरीज ड्रॉ रही थी. एशेज सीरीज में परंपरागत रूप से हर बार 5 ही टेस्ट मैच खेले जाते हैं.
एशेज सीरीज की मेजबानी इंग्लैंड ने 35 बार की है, जिसमें इंग्लैंड ने 18 बार और कंगारुओं ने 14 बार कब्जा किया है. इस दौरान हुए कुल 163 मुकाबले में से ऑस्ट्रेलिया ने 48 व इंग्लैंड ने 50 में जीत दर्ज की है.
साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 35 बार एशेज सीरीज की मेजबानी की, जिसमें 167 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 86 मैचों में व इंग्लैंड ने 56 में जीत दर्ज की है, जबकि कंगारुओं ने 19 बार व अंग्रेजों ने इस दरम्यान 14 बार सीरीज पर कब्जा किया है.
400 विकेट पूरे करने के करीब नाथन लॉयन
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन भी 400 टेस्ट विकेट से महज 1 कदम दूर हैं. लायन के 100 टेस्ट में 399 विकेट हैं. एशेज सीरीज में वो कर्टली एंब्रोस और वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ सकते हैं. शएन वार्न के बाद वे 400 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे स्पिनर होंगे.
यह भी पढ़िएः WTC Points Table में क्या है भारत की स्थिति, टॉप पर पहुंची बेहद कमजोर टीम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.