चेन्नई: न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को अपनी डेब्यू सीरीज में धूल चटाने वाले 6 फुट 8 इंच लंबे कीवी ऑलराउंडर काइल जैमिसन को आईपीएल 2021 के लिए गुरुवार को चेन्नई में हुई नीलामी में करोड़ों की बोली लगी और विराट कोहली की आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है.
जैमिसन का बेस प्राइज 75 लाख रुपये था लेकिन वो अप्रत्याशित रूप से 20 गुना कीमत पर नीलाम हुए. आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. डेल स्टेन के नए सीजन से दूरी बनाने और क्रिस मॉरिस को रिलीज किए जाने के बाद आरसीबी को एक तेज गेंदबाज की तलाश थी और विराट सेना की ये कमी जैमिसन के टीम में आने से पूरी हो गई है.
जैमिसन ने अबतक अपने एक साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 6 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 36, वनडे और टी20 में 3-3 विकेट लिए हैं. इसी दौरान टेस्ट में बल्ले से भी जैमिसन ने योगदान देते हुए 56.50 की औसत से 226 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 13.27 का, वनडे में 31.66 और टी20 में 35.33 का रहा है.
टी20 में शानदार है रिकॉर्ड
अगर केवल टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो जैमीसन ने अब तक खेले 38 टी20 मैच में 20.59 की औसत से 54 विकेट लिए हैं. टी20 मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 6 विकेट रहा है। उनका स्ट्राइक रेट भी 15.4 का है. ऐसे में वो आरसीबी के लिए नए सीजन में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.