India Vs Australia Warm up match Highlights: टी20 विश्वकप के खिताब को अपने नाम करने के सपने को लेकर उतरी भारतीय टीम गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलने उतरी है, जहां पर कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है जिसका मतलब है कि बल्लेबाजों से वो बल्लेबाजी और गेंदबाजों से गेंदबाजी कराते नजर आएंगे.
राहुल-सूर्यकुमार के दम पर जीता भारत
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/7 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें सूर्यकुमार यादव (50) और केएल राहुल (55) ने अर्धशतकीय पारियां खेली. जवाब में रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एरॉन फिंच (79) की पारी के दम पर जीत की दहलीज जरूर हासिल कर ली थी. हालांकि आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी कर भारतीय टीम को 6 रन से जीत दिला दी.
शमी ने 4 गेंदों में झटके 4 विकेट
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 11 रन की दरकार थी लेकिन मोहम्मद शमी ने आखिरी 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी और भारतीय टीम को 6 रन से जीत दिला दी.