नयी दिल्ली: दुनियाभर में लोकप्रिय छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरीकॉम को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. एम सी मैरीकॉम (MC Mary Kom) को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष चुना गया. विश्व संस्था ने पिछले साल इस पैनल का गठन किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AIBA की प्रमुख समिति की अध्यक्ष


आपको बता दें कि 37 वर्षीय मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को चैम्पियंस एंड वेटरंस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एम सी मैरीकॉम को एआईबीए के निदेशकों के बोर्ड की वोटिंग के बाद इस पद के लिये चुना गया. यह स्टार मुक्केबाज कई मौकों पर विश्व संस्था की ब्रांड दूत रह चुकी हैं. 


आपको बता दें कि एम सी मैरीकॉम (MC Mary Kom) 2012 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीत चुकी हैं और उन्हें देश के कई विशिष्ट सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है. 


ये भी पढ़ें- पैसों की बारिश के बाद इस खिलाड़ी ने की चौकों छक्कों की बरसात


टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं मैरीकॉम


गौरतलब है कि AIBA अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने मैरीकॉम को लिखे पत्र में कहा कि खुशी के साथ आपको सूचित करता हूं कि एआईबीए के निदेशकों के बोर्ड के मेल से वोटिंग के बाद आपको एआईबीए की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति के अध्यक्ष के तौर पर सेवा करने के लिये चुना गया है. मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी अपार जानकारी और अनुभव से आप इस महत्वपूर्ण समिति की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान करेंगी.


आपको बता दें कि इस समिति का गठन पिछले साल दिसंबर में किया गया था जिसमें दुनिया भर के सम्मानजनक दिग्गज और चैम्पियन मुक्केबाज शामिल हैं जो अपने अनुभव साझा करने को तैयार हैं. मैरीकॉम इस समय बोक्सॉम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये स्पेन में हैं और उन्होंने ट्वीट कर इस सम्मान के लिये आभार व्यक्त किया. 


उन्होंने कहा कि इस नयी जिम्मेदारी को देने के लिये एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और सभी मुक्केबाजी परिवार का शुक्रिया. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. मैरीकॉम अपने दूसरे और अंतिम ओलंपिक की तैयारी में जुटी हुई हैं. इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिये वो क्वालीफाई कर चुकी हैं. इस सभी भारतीयों को मैरीकॉम से बहुत उम्मीदें हैं कि वे टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करेंगी. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.