नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब इंग्लैंड में रह रहे हैं. उन्होंने संन्यास लेते समय कहा था कि वे कोच मिस्बाह उल हक की वजह से क्रिकेट छोड़ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने दिए संकेत


पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है. टीम के कप्तान बाबर आजम ने इसके संकेत दिए हैं. 'क्रिकेट पाकिस्तान' को दिए एक इंटरव्यू में बाबर आजम ने कहा कि आमिर के अचानक क्रिकेट छोड़ने के फैसले से आश्चर्यचकित हैं और वे उससे बात करेंगे.


मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज


बाबर आजम ने कहा कि मैं मोहम्मद आमिर से बात करूंगा कि उन्हें क्या-क्या दिक्कत है. वह पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. बाबर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का दूसरा भाग खेलने के लिए UAE में हैं.


वे मोहम्मद आमिर के साथ कराची किंग्स के लिए खेलते हैं. मोहम्मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग में भी फंस चुके हैं और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.


यह भी पढ़िए: सागर धनखड़ हत्याकांड: अदालत ने खारिज की दिल्ली पुलिस की अर्जी, सुशील को न्यायिक हिरासत में भेजा


मिस्बाह से बिगड़ गए थे रिश्ते


मोहम्मद आमिर ने पिछले साल पीसीबी और कोच मिस्बाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. आमिर का कहना था कि पीसीबी के मौजूदा मैनेजमेंट के साथ काम करना उनके लिए संभव नहीं है.



आमिर ने हालांकि यह भी कहा कि मैनेजमेंट बदलने की स्थिति में वह दोबारा से पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं.


गौरतलब है कि हाल ही में मोहम्मद आमिर के इंग्लैंड शिफ्ट होने की खबरें सामने आई हैं. आमिर की पत्नी इंग्लैंड से हैं इसलिए स्टार तेज गेंदबाज को भी इंग्लैंड की नागरिकता मिल सकती है.


इसके अलावा आमिर यह भी साफ कर चुके हैं कि अब उनका पूरा ध्यान अलग अलग देशों में टी20 लीग खेलने पर ही है.


यह भी पढ़िए: ENG vs NZ: क्रिकेट के मक्का पर टेस्ट करियर की पहली पारी में रच दिया इतिहास


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.