मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को चेताया, हिंदुस्तान में किया था बुरा हाल अब घर में करेंगे बेहाल

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अपनी लय हासिल कर ली है और उन्हें लगता है कि टीम यदि पिछले छह महीने के शानदार प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहती है तो ब्रिटिश दौरा भी उसके लिये सफल होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2021, 07:38 AM IST
  • 50 टेस्ट मैचों में 180 विकेट ले चुके हैं शमी
  • शमी ने IPL में हासिल कर ली है अपनी लय
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को चेताया, हिंदुस्तान में किया था बुरा हाल अब घर में करेंगे बेहाल

नई दिल्ली: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलनी है. टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी की नजरें इंग्लैंड सीरीज पर रहेंगी. भारत के खिलाड़ी फरवरी मार्च में इंग्लैंड को भारत में धूल चटा चुके हैं और उस ऐतिहासिक जीत से बेहद उत्साहित हैं.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दी चेतावनी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अपनी लय हासिल कर ली है और उन्हें लगता है कि टीम यदि पिछले छह महीने के शानदार प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहती है तो ब्रिटिश दौरा भी उसके लिये सफल होगा.

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में शिकस्त दी चुकी है और इंग्लैंड को हराना अब उसका अगला लक्ष्य होगा.

यह भी पढ़िएः मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिक्सिंग मामले पर बेनक्रॉफ्ट के बाद कोच ने भी लगाया सनसनीखेज आरोप

2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया

भारतीय टीम दो जून को साढ़े तीन महीने के ब्रिटिश दौरे के लिये रवाना होगी जहां वह कुछ छह टेस्ट मैच खेलेगी. इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है. इसके बाद भारत चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा.

एक समय एक ही टूर्नामेंट पर ध्यान रखना जरूरी

विश्व भर के देश जब कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं तब शमी ने कहा कि ऐसे समय में बहुत अधिक योजनाएं बनाने का कोई फायदा नहीं है.

इस तेज गेंदबाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि देखिये बहुत अधिक योजनाएं बनाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं.  किसने सोचा था कि यह महामारी हमारी जिदंगी के दो साल बर्बाद कर देगी इसलिए मैं एक समय में एक श्रृंखला या एक टूर्नामेंट पर ध्यान दे रहा हूं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने टीम के रूप में हाल में बेजोड़ क्रिकेट खेली है और निश्चित तौर पर इंग्लैंड दौरे से पहले हमारा मनोबल बढ़ा हुआ है.

यह भी पढ़िएः अमेरिका में स्वर्णपदक जीतने के बावजूद ओलंपिक टिकट नहीं हासिल कर सका भारतीय एथलीट

टेस्ट में शमी का शानदार प्रदर्शन

अब तक 50 टेस्ट मैचों में 180 विकेट लेने वाले शमी ने कहा कि यदि हम पिछले छह महीने की फार्म को दोहराने में सफल रहते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि यह दौरा हमारे लिये शानदार होगा.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में कलाई में चोट लगने के कारण लगातार सात टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाने वाले शमी जानते हैं कि वह हमेशा नहीं खेल सकते हैं और यही कारण है कि युवा पीढ़ी को गुर सिखाना चाहते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़