IPL 2022: 3 मैच हारते ही बिगड़ी मुंबई की हालत, रोहित बोले- ये है टीम की सबसे बड़ी गलती

साथ ही उन्होंने कहा कि टीम ने ठीक से बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की, जिस वजह से हम यह तीसरा मैच भी हार गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2022, 03:36 PM IST
  • शुरुआत में खराब बल्लेबाजी से बिगड़ी लय
  • फेल हो गई सारी योजनाएं- रोहित
IPL 2022: 3 मैच हारते ही बिगड़ी मुंबई की हालत, रोहित बोले- ये है टीम की सबसे बड़ी गलती

नई दिल्ली: IPL 2022 MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ बुधवार को मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर निराशा व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम ने ठीक से बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की, जिस वजह से हम यह तीसरा मैच भी हार गए.

लगातार तीसरा मैच हारा मुंबई

मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 में यह लगातार तीसरी हार है. वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और पैट कमिंस के 14 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक से केकेआर ने मुंबई के खिलाफ मैच में जीत हासिल की है.

फेल हो गई सारी योजनाएं- रोहित 

रोहित शर्मा ने कहा कि हमने पैट कमिंस के इस तरह से खेलने की उम्मीद नहीं की थी, इसलिए इस जीत के लिए हम उन्हें श्रेय देते हैं. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर और बेहतर होती गई.

हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान ने अंतिम पांच ओवरों में 76 रन बनाने के लिए टीम के बल्लेबाजों की प्रशंसा की. सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और तिलक वर्मा के नाबाद 38 रन और कीरोन पोलार्ड के पांच गेंदों पर 22 रन की मदद से टीम ने 150 का आकड़ा पार किया था.

शुरुआत में खराब बल्लेबाजी से बिगड़ी लय

शर्मा ने आगे कहा कि कुल मिलाकर यह एक अच्छी पिच थी. बल्लेबाजी में हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन आखिरी 4-5 ओवरों में खिलाड़ियों ने जिस तरह से रन बटोरे, वो काबिले तारीफ है, लेकिन अगर ये शुरुआत में ही आक्रामकता दिखाते तो हम मैच में जीतने की उम्मीद कर सकते थे. हमने योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की. कमिंस की शानदार बल्लेबाजी से मैच 16वें ओवर में ही समाप्त हो गया.

टीम की हार ने सभी को झकझोरा

मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने मैच के बाद कहा कि MI ने बल्लेबाजी की पारी में आखिरी कुछ ओवरों में से अधिकतम विकेट हासिल करने के लिए कैसे अच्छी योजना बनाई, वो हम जानते थे. लेकिन इस योजना के अनुसार चलने में टीम विफल रही. उन्होंने कहा, टीम की लगातार तीन हार हुई हैं और ये बात हम सभी को झकझोर रही है. हम चाहते है कि टीम जल्द ही पहली जीत हासिल करे. अगर हम पहली जीत हासिल कर लेंगे, तो टीम आने वाले सभी मैचों में अपनी जीत को बरकरार रख सकती है. 

ये भी पढ़ें- DC vs LSG: आमने सामने टीम इंडिया के दो भावी कप्तान, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

उन्होंने आगे कहा कि टीम में तिलक जैसे युवा खिलाड़ी शानदार फार्म में दिखे और ब्रेविस ने अपने पहले डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़