MI vs PBKS Preview: हार का सिलसिला तोड़ने मुंबई के खिलाफ उतरेंगे पंजाब के धुरंधर

प्रीति जिंटा को अपनी टीम के रणबांकुरों से उम्मीद है कि वे पहली बार पंजाब किंग्स को आईपीएल चैंपियन बनाएंगे और 13 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करेंगे. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Apr 23, 2021, 10:39 AM IST
  • 4 मैच में केवल एक मैच जीता है पंजाब
  • आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखा रही मुंबई
MI vs PBKS Preview: हार का सिलसिला तोड़ने मुंबई के खिलाफ उतरेंगे पंजाब के धुरंधर

चेन्नई: कोरोना संकट के बीच भारत में आईपीएल का आयोजन हो रहा है. पिछले सीजन की तुलना में इस बार शुरुआत में ही कुछ टीमों की दबंगई नजर आ रही है और कुछ टीमें लगातार संघर्ष करती दिख रही है.

संघर्ष कर रही टीमों में से एक टीम प्रिटी जिंटा के मलिकाना हक वाली पंजाब किंग्स है जो जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने के बाद अपनी लय खो चुकी है. उसका मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियन्स से होने जा रहा है जिसने इस हार के साथ सीजन की शुरुआत की थी और टूर्नामेंट के साथ ही जीत की लय भी हासिल करती जा रही है.

प्रीति जिंटा को अपनी टीम के रणबांकुरों से उम्मीद है कि वे पहली बार पंजाब किंग्स को आईपीएल चैंपियन बनाएंगे और 13 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करेंगे लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन अब तक उनकी टीम ने मौजूदा सीजन में किया है उसे देखकर प्रीति जिंटा सहित पूरे टीम मैनेजमेंट को निश्चित तौर पर निराशा हुई होगी. पंजाब ने इस सीजन 4 मैच खेले हैं और केवल एक में जीत हासिल कर सकी है और अंकतालिका में अंतिम पायदान पर है.

पिछले रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो पंजाब और मुंबई के बीच अब तक 26 बार भिड़ंत हो चुकी है. इस दौरान मुंबई पलटन ने पंजाब किंग्स को 14 बार पटखनी दी है वहीं 12 बार बाजी केएल राहुल की सेना के हाथ लगी है.

अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में पंजाब की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा तो केएल राहुल की टीम के लिए सीजन में आगे राह मुश्किल हो जाएगी. पंजाब की टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन परेशानी यह है कि उसके खिलाड़ी एकजुट होकर टीम को जीत नहीं दिलाने में नाकाम रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विराट ने पडिक्कल के बारे में किया बड़ा खुलासा, कहा-नहीं पूरा करना चाहते थे शतक

टीम की हालत इतनी खराब है कि टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के साथ शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में पंजाब के शेर ढेर हो गए और टीम को एक बार फिर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

पंजाब के पास बल्लेबाजी में के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और शाहरुख खान जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं. लेकिन हालत ऐसी है कि निकोलस पूरन चार मैच की तीन पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का बल्ला तो चला लेकिन उनकी पारियां मैच जिताऊ नहीं हो पाईं. यूनिवर्स बॉस के क्रिस गेल भी अबतक अपना धमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में पंजाब परेशानियों में फंसता जा रहा है.

पंजाब के पास दिग्गज गेंदबाजो की भी कमी नहीं है. एक तरफ मोहम्मद शमी जैसा अनुभवी खिलाड़ी है वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह जैसा युवा गेंदबाज भी अपनी काबीलियत राजस्थान के खिलाफ साबित कर चुका है. हालांकि टीम का स्पिन आक्रमण इस बार थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. वहीं केएल राहुल की कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. कई अहम मौकों पर उनके बेतुके फैसलों ने टीम की नैया डुबोई है. जैसे कि दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज को डेविड मलान को वो लगातार बेंच पर बैठाए हैं. इस धाकड़ बल्लेबाज को एकादश से बाहर रखने की भूल पंजाब की टीम लगातार कर रही है और उसे इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है.

अब बात करते हैं मुंबई इंडियंस.. हर सीजन की तरह इस साल भी हिटमैन की कप्तानी और उनकी टीम का खेल सुपरहिट खेल जारी है. मुंबई पलटन ने अबतक चार मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. हमेशा की तरह सीजन की शुरुआत में सामान्य प्रदर्शन करने वाली पांच बार की चैंपियन मुंबई अपना सामान्य खेल दिखा रही है लेकिन सीजन के अंतिम दौर में पहुंचते पहुंचते वो अपनी लय निश्चित तौर पर हासिल कर लेगी.

मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं जिनके सामने किसी भी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ जाती हैं, लेकिन अब तक इन बल्लेबाजों ने उतार चढ़ाव भरा प्रदर्शन किया है. वहीं गेंदबाजी में मुंबई पलटन के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे अचूक हथियार हैं जिनके पास छोटे से छोटे लक्ष्य को भी बचाने की क्षमता हैं.

पिछले सीजन में मुम्बई और पंजाब के बीच खेले गए उस मुकाबले को कोई नहीं भूल सकता जिसमें हार जीत के फैसले के लिए दो बार सुपर ओवर खेलना पड़ा. उस मैच का परिणाम ये बताने के लिए पर्याप्त है कि दोनों टीमों के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को चकनाचूर करके मैच का परिणाम बदलने की काबीलियत रखते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़