नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हिंदुस्तान को करारी शिकस्त दी और टेस्ट इतिहास का पहला विश्व चैंपियन बना. कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में कीवियों ने शानदार खेल दिखाया और भारत को 8 विकेट से मात दी.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


केन विलियमसन और टेलर ने बदल दिया गेम


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए निर्णायक साझेदारी करके भारत की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और भारत के हाथ से टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब छीन लिया. केन विलियमसन ने जबरदस्त अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई. 


नाकाम रही भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी


139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को टॉम लाथम और डिवॉन कॉन्वे ने सधी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 33 रन जोड़े. न्यूजीलैंड ने शुरुआत में विकेट बचाने की कोशिश की ताकि मैच हारने की सभी आशंकाओं को खत्म किया जा सके.


जब कीवी टीम को लगा कि अब उसे फाइनल मुकाबले में हराया नहीं जा सकता तब उसके बल्लेबाजो ने मैच जीतने के इरादे से बल्लेबाजी की. रॉस टेलर की अनुभवी बल्लेबाजी और केन विलियमसन के बल्लेबाजी कौशल के आगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा कुछ नहीं कर सके.


ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2021: स्वर्ण पदक जीतने वालों को 6 करोड़ देगी हरियाणा सरकार


दूसरी पारी में ध्वस्त हो गयी भारत की बल्लेबाजी


दूसरी पारी भारतीय टीम को अपने शीर्ष बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन भारत के सभी दिग्गज बल्लेबाज न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे ध्वस्त हो गई. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 15, कोहली ने 13, अजिंक्य रहाणे ने 15, ऋषभ पंत ने 41, रोहित शर्मा ने 30 और आर अश्विन ने 7 रन बनाए.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.