नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन कई कीर्तिमान स्थापित हुए. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वे (Devon Conway) ने टेस्ट करियर में डेब्यू करते हुए शतक ठोक दिया.
उनके शतक की बदौलत क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर विश्वस्तरीय रिकार्ड्स की झड़ी लग गई.
टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के 12वें खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वे (Devon Conway) ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वे उन चुनिंदा दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में शतक जड़ा हो.
कॉन्वे लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच के पहले ही दिन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं. कॉन्वे ने टेस्ट डेब्यू के पहले ही दिन शतक ठोका.
लॉर्ड्स पर डेब्यू करते हुए शतक मारने वाले तीसरे गैर ब्रिटिश बल्लेबाज
डिवॉन कॉन्वे तीसरे गैर इंग्लैंड बल्लेबाज हैं जिसने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर डेब्यू करते हुए शतक जड़ा हो. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी लॉर्ड्स पर टेस्ट डेब्यू करते हुए शतक जड़ चुके हैं.
गांगुली ने 1996 में शतक जड़ा. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैरी ग्राहम ने भी 1893 में लॉर्ड्स पर टेस्ट डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था.
डिवॉन कॉन्वे छठे बल्लेबाज हैं जिसने लॉर्ड्स की धरती पर टेस्ट डेब्यू में शतक ठोका है. सौरव गांगुली, हैरी ग्राहम और डिवॉन कॉन्वे के अलावा 3 अन्य इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं जो टेस्ट में डेब्यू करते हुए यहां शतक मार चुके हैं.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से लॉर्ड्स पर शुरू हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 29 वर्षीय डिवॉन कॉन्वे ने शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए टेस्ट पदार्पण में ही शानदार शतक जड़ दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.