पाकिस्तान पर कोरोना अटैक, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले स्पिनर कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 10, 2021, 03:51 PM IST
  • पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज कोविड पॉजिटिव
  • 17 सितंबर से न्यूजीलैंड से भिड़ेगा पाक
पाकिस्तान पर कोरोना अटैक, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले स्पिनर कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: भारतीय टीम में कोरोना के हमले के बाद अब पाकिस्तानी टीम भी इसकी चपेट में आ गई है. पाकिस्तान को अगले सप्ताह से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है. इससे पहले ही टीम के मुख्य स्पिनर मोहम्मद नवाज कोरोना संक्रमित हो गये. 

पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज कोविड पॉजिटिव

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कोरोना नियमों के अनुसार 10 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान जारी कर कहा, नवाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और पीसीबी के कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है.

17 सितंबर से न्यूजीलैंड से भिड़ेगा पाक

नवाज उस 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे जो 17 सितंबर से तीन अक्टूबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट टला, जानिए कब होगा मैच

दोनों टीमों के बीच 17, 19 और 21 सितंबर को रावलपिंडी में वनडे मैच होंगे जबकि 25, 26, 29 सितंबर, एक और तीन अक्टूबर को लाहौर में टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. टीम के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और वह शुक्रवार को रावलपिंडी में अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लेंगे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़