PAK vs AUS: ड्रॉ टेस्ट में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बनाए कई कीर्तिमान

आस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट लेने के लिये जूझते रहे और उन्होंने केवल चार विकेट हासिल किये. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 8, 2022, 07:01 PM IST
  • इमाम और शफीक ने बनाया रिकॉर्ड
  • इमाम उल हक ने दोनों पारियों में जड़ा शतक
PAK vs AUS: ड्रॉ टेस्ट में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बनाए कई कीर्तिमान

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. टेस्ट मैच ड्रॉप खत्म हुआ लेकिन इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए नई आस जगी है. 

इमाम और शफीक ने बनाया रिकॉर्ड

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां ड्रा छूटे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े और अपने सलामी जोड़ीदार अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर नया रिकार्ड भी बनाया. आस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट लेने के लिये जूझते रहे और उन्होंने केवल चार विकेट हासिल किये. 

इमाम उल हक ने दोनों पारियों में जड़ा शतक

इमाम ने नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 157 रन बनाये जिसे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रन बनाकर समाप्त घोषित किया था. वह दूसरी पारी में 111 रन बनाकर नाबाद रहे. शफीक ने भी दूसरी पारी में नाबाद 136 रन बनाये जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है. जब दोनों टीम निर्धारित समय से एक घंटा पहले मैच ड्रा करने पर सहमत हुई तब पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 252 रन बनाये थे और उसकी कुल बढ़त 269 रन हो गयी थी. 

पाकिस्तान ने बनाए कई रिकॉर्ड

शफीक ने अपनी 242 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि इमाम की 223 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल हैं. शफीक और इमाम पाकिस्तान की पहली सलामी जोड़ी बन गयी है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी निभायी.

इन दोनों ने पाकिस्तान की पहली पारी में 105 रन की भागीदारी की थी. दूसरी पारी की उनकी साझेदारी पाकिस्तान की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ नया रिकार्ड है. उन्होंने खालिद इबादुल्ला और अब्दुल कादिर के बीच 1964 में कराची में बने 249 रन के रिकार्ड को तोड़ा. 

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 449 रन से आगे बढ़ायी और पहले घंटे में ही उसकी टीम 459 रन बनाकर आउट हो गयी. इस तरह से पाकिस्तान ने पहली पारी में 17 रन की बढ़त बनायी. पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 रन देकर छह विकेट लिये. अपना आठवां टेस्ट खेल रहे 35 वर्ष के नोमान ने आखिरी तीन में से दो विकेट लिये.

ये भी पढ़ें- बचपन में बल्लेबाज बनना चाहते थे अश्विन, इस खिलाड़ी को करते थे फॉलो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़