16 करोड़ के खिलाड़ी ने दिखाई दरियादिली, पीएम केयर्स फंड में दान किये इतने रुपये
आईपीएल में पिछले सीजन 16 करोड़ में बिकने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत की मदद की.
नई दिल्ली: हिंदुस्तान में इस समय कोरोना वायरस से त्राहिमाम मचा हुआ है. अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं और श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है. कोरोना बेहद वीभत्स रूप के बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारत की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
पैट कमिंस ने दान किये 50 हजार डॉलर
आईपीएल में पिछले सीजन 16 करोड़ में बिकने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की.
कमिंस ने भारत सरकार को सलाह दी है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग जारी रखे क्योंकि आईपीएल से लोगों को भले ही कुछ घन्टे का मनोरंजन मिलता हो लेकिन महामारी के कालखंड में ये लोगों को खुश रख सकती है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में 14 दिन का सख्त कोरोना कर्फ्यू, तेज रफ्तार से फैल रहा वायरस
भारत के जल्द कोरोना मुक्त होने की कामना- पैट कमिंस
KKR के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है. उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से भी आगे आकर मदद करने की अपील की.
देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किये गये दो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इतने सारे लोगों के इस समय बीमार होने से मुझे काफी दुख है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.