पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव, एक साथ सभी सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे श्रृंखला के लिये कई सीनियर क्रिकेटरों को बाहर कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 2, 2021, 10:59 PM IST
  • शोएब मलिक, सरफराज अहमद और वसीम बाहर
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 दिसंबर से सीरीज शुरू
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव, एक साथ सभी सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी

नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पीसीबी ने एक साथ तमाम सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी है. 

शोएब मलिक, सरफराज और वसीम बाहर 

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे श्रृंखला के लिये वरिष्ठ क्रिकेटरों शोएब मलिक, इमाद वसीम, सरफराज अहमद और हसन अली को बाहर कर दिया है.

इनमें से कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो कुछ का बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पाकिस्तानी टीम के चयनकर्ता अब भविष्य की टीम बनाने में जुट गए हैं. 

मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि उनका प्रयास सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम देना और युवा खिलाड़ियों को मौका देना है. 

वेस्टइंडीज खिलाफ 13 दिसंबर से सीरीज शुरू

सीमित ओवरों की श्रृंखला 13 से 22 दिसंबर के बीच कराची में खेली जाएगी. इसमें पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और फिर तीन वनडे खेले जाएंगे. पाकिस्तान की टीमें इस प्रकार हैं :

टी20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर. 

वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, सऊद शकील, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक (ट्रिजर्व). 

अंडर-19 विश्व कप टीम का भी ऐलान 

युवा आलराउंडर कासिम अकरम अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान की अगुआई करेंगे. 

पाकिस्तान 2003 और 2005-06 में लगातार दो अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद से दोबारा यह खिताब नहीं जीत पाया है. दक्षिण अफ्रीका में 2020 की शुरुआत में पिछला विश्व खिताब बांग्लादेश ने जीता था. 

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd Test: जानिए क्या होगी मुंबई टेस्ट में भारत की Playing 11

पाकिस्तान की टीम में चुने गए चार खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में पिछले विश्व कप में भी टीम का हिस्सा थे जिसमें कासिम के अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल वाहिक बंगालजई और मोहम्मद शहजाद तथा मध्यक्रम के बल्लेबाज इरफान खान नियाजी शामिल हैं. पाकिस्तान शाहीन्स और अंडर-19 कोच इजाज अहमद विश्व कप और एशिया कप में सहयोगी स्टाफ के प्रमुख होंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़