पहला टी20 गंवाने के बाद विराट ने की भूल स्वीकार, बताया क्यों मिली भारत को हार

विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टी20 में हार की वजह बताई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2021, 03:50 AM IST
  • पहले टी20 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मिली 8 विकेट से हार.
    भारतीय टीम 20 ओवर में बना सकी थी 7 विकेट पर 124 रन.
पहला टी20 गंवाने के बाद विराट ने की भूल स्वीकार, बताया क्यों मिली भारत को हार

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. 

महज 3 रन के स्कोर पर भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे और 6 ओवर में केवल 22/3 रन बना सकी. केवल श्रेयस अय्यर(67) पिच के मिजाज के रन बनाने में सफल रहे और भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन का स्कोर खड़ा कर सकी. जीत के लिए मिले 125 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. 

पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि हमने खराब बल्लेबाजी की और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. विराट ने कहा,  हमें नहीं पता था कि इस पिच पर क्या करें? हम खराब शॉट खेलकर आउट हुए,  हमें इस जगह सुधार करना होगा.'

शॉट्स के चयन में थी खामियां 
विराट ने आगे के मैचों के लिए इस मैच में हुई गलतियों से सीखने की बात कही, उन्होंने कहा, हम अपनी गलतियों को स्वीकार करें और मजबूती के साथ वापसी करें वो भी इस स्पष्टता के साथ कि आक्रमण कहां करना है. इस पिच पर हम जैसे शॉट्स खेलना चाहते थे वो आजादी पिच ने हमें नहीं दी. श्रेयस ने बताया कि क्रीज का किस तरह इस्तेमाल करना है उछाल का कैसे सामना करना है.'

हमने खराब बल्लेबाजी की 
मैच में खराब बल्लेबाजी के बारे में चर्चा करते हुए विराट ने कहा, हमने औसत दर्जे से भी खराब बल्लेबाजी की और इंग्लैंड ने हमें खेल से बाहर कर दिया. मैच के दौरान हमने कुछ प्रयोग करने की कोशिश की, कई बार आपको परिस्थितियों को स्वीकार करना होता है.अगर पिच आपके मुफीद हो तो आप पहली ही गेंद से आक्रमण कर सकते हैं. हमने पिच के मिजाज को समझने के लिए वक्त नहीं गुजारा, श्रेयस ने कोशिश की लेकिन उस समय ज्यादा विकेट गंवाने के कारण हम 150-160 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके.'

ये भी पढ़ें: शादी के लिए छुट्टी पर गए जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल ने उठाया मौके का फायदा

अपने खराब फॉर्म पर विराट ने दी सफाई
विराट मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आदिल राशिद की फिरकी में फंसकर अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसे में विराट ने अपने खराब फॉर्म के बारे में कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत से ऐसे उतार-चढ़ाव आते हैं, आप अपने दिन आप ज्यादा रन भी बनाते हैं और कई बार चूक जाते हैं. अपनी योजनाओं पर काम करते रहें लेकिन ये भी स्वीकार करें विरोधी टीम की योजनाएं आपकी योजनाओं से बेहतर हो सकती हैं. इसलिए मैं मैदान पर सकारात्मक अंदाज में जाता हूं.'

अचानक से एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में खेलने पर होने वाली परेशानी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विराट ने कहा, ये मुश्किल नहीं है. हमने ऐसा पहले भी किया है. टीम में किसी के साथ भी ऐसा नहीं होना चाहिए. विश्व कप से पहले हमें ये पांच मैच खेलने हैं इनमें हमें कुछ प्रयोग करने होंगे लेकिन इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए हम कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिजनेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़