IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा दोहरा झटका, मैच हारने के बाद सबसे बड़ा खिलाड़ी भी टीम से बाहर
टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज नाथन कुल्टरनाइल को गंभीर चोट लगी है, जिसकी वजह से वे पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.
नई दिल्ली: IPL में अब तक खेले गए मुकाबलों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. हालांकि उसे मंगलवार रात RCB के खिलाफ इस सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी.
इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज नाथन कुल्टरनाइल को गंभीर चोट लगी है, जिसकी वजह से वे पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. राजस्थान की ओर से ट्विटर पर दी गई जानकारी के अनुसार यही लगता है कि वे पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
इससे पहले राजस्थान को बैंगलोर के खिलाफ दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद की वजह से करारी हार झेलनी पड़ी. राजस्थान को इस सीजन में पहली हार झेलनी पड़ी. बैंगलोर ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. RCB की ओर से कोहली ने 5, फाफ ने 29 और अनुज रावत ने 26 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की छह छक्कों से सजी नाबाद 70 रन की पारी और शिमरोन हेटमायर (नाबाद 42) के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी 83 रन की नाबाद साझेदारी से राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 क्रिकेट मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ तीन विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट दिग्गज की बड़ी टिप्पणी, कहा- धोनी के साथ रहकर कुछ नहीं सीख सकते जडेजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.