अश्विन की रिकॉर्डतोड़ बॉलिंग जारी, कुंबले-हरभजन से छीनी एक और बड़ी उपलब्धि

रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई टेस्ट में फिर से कमाल की गेंदबाजी की और भारत की जीत लगभग तय कर दी है. उन्होंने दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 6, 2021, 06:33 AM IST
  • जानिए अश्विन के नाम दर्ज हुआ कौनसा रिकॉर्ड
  • मुंबई टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं अश्विन
अश्विन की रिकॉर्डतोड़ बॉलिंग जारी, कुंबले-हरभजन से छीनी एक और बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली: रविचंद्रन अश्विन देश के सबसे महान स्पिनरों में अपना नाम पहले ही दर्ज करवा चुके हैं और अब वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बनने की राह पर बढ़ चले हैं.

अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में विल यंग को आउट करके साल 2021 का 50वां विकेट हासिल किया. इस तरह अश्विन एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 50 विकेट चटकाने वाले भारतीय बन गए हैं.

4 बार अश्विन ने एक साल में चटकाए 50 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई टेस्ट में फिर से कमाल की गेंदबाजी की और भारत की जीत लगभग तय कर दी है. उन्होंने दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया.

दरअसल, अश्विन अलग-अलग कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सर्वाधिक बार 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने चार बार ऐसा किया है. उन्होंने साल 2015, 2016, 2017 और 2021 में 50 से ज्यादा विकेट झटके हैं.

कुंबले और हरभजन ने 3 बार एक साल में लिए 50 विकेट
अनिल कुंबले ने 1999, 2004 और 2006 में 50 विकेट अपनी झोली में डाले जबकि हरभजन ने 2001, 2002 और 2008 में इस आंकड़े को छुआ. अश्विन ने इसी सीरीज में हरभजन सिंह को पीछा छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए थे. अब अश्विन से आगे केवल अनिल कुंबले ही हैं.

पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी साल 1979 और 1983 में एक साल में 50 से ज्यादा विकेट झटके.

वानखेड़े में एक और रिकॉर्ड तोड़ने के करीब अश्विन
रविचंद्रन अश्विन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने वाला भारतीय गेंदबाज बनने से दो कदम दूर हैं. फिलहाल इस मैदान पर सबसे अधिक टेस्ट विकेट कुंबले (38) के नाम दर्ज हैं. उनके बाद अश्विन (37) का नंबर है.

पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (28), हरभजन (24) और करसन घावरी (23) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 8 रन देकर 4 शिकार किए थे.

यह भी पढ़िएः रहाणे-पुजारा से लेकर इशांत के भविष्य तक, इन बिंदुओं पर चयनकर्ता करने जा रहे बड़ा फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़