नई दिल्लीः साल 2023 में आईपीएल का 16वां सीजन खेला जाना है. इसे देखते हुए टूर्नामेंट की सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर एक चौंकाने वाली बता सामने आ रही है.
कप्तानी छिनने के बाद नाराज हुए थे जडेजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जडेजा आईपीएल के पिछले सीजन में कप्तानी से हटाए जाने के बाद काफी नाराज हुए थे. इस दौरान उनकी सीएसके के साथ कुछ अनबन भी हुई थी. हालांकि, बाद में वे धोनी के समझाने पर मान गए थे.
साल 2022 में खेला गया था IPL का 15वां सीजन
दरअसल, साल 2022 में आईपीएल का 15वां एडिशन खेला गया था. आईपीएल के इस सीजन में सीएसके ने अपनी कप्तानी का जिम्मा रवींद्र जडेजा को सौंप दिया था. जडेजा की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद जडेजा से टीम की कप्तानी वापस छीन ली गई थी और धोनी को सीएसके का कप्तान बनाया गया था.
पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे रवींद्र जडेजा
जडेजा से जब सीएसके की कप्तानी छीनी गई थी तो उसे लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कप्तानी छिनने के बाद रवींद्र जडेजा काफी नाराज हुए थे. ऐसे में यह भी दावा किया गया है कि उनकी सीएसके के साथ कुछ अनबन भी हुई थी और वे टूर्नामेंट के कुछ मैचों से बाहर भी हो गए थे. हालांकि, इसके बाद उन्होंने इंजरी की शिकायत की और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
लंबी बातचीत के बाद हल हुई समस्या
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, कप्तानी छिनने के बाद जडेजा टीम होटल से भी बाहर चले गए थे. हालांकि, इसके बाद धोनी और सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई थी. तब जाकर इस मामले का हल हुआ था.
ये भी पढ़ेंः टीम में खुद की जगह शुभमन गिल को तरजीह क्यों देते हैं शिखर धवन, खुद किया खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.