रिषभ पंत पर पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- कर सकते हैं ये ऐतिहासिक कमाल

दो बार के विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को कोई शक नहीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को भविष्य में अगर भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह सफल कप्तान साबित होंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 26, 2022, 06:17 PM IST
  • भारत के सफल कप्तान साबित होंगे रिषभ पंत
  • पिछले आईपीएल में पंत की कप्तानी ने किया प्रभावित
रिषभ पंत पर पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- कर सकते हैं ये ऐतिहासिक कमाल

मुंबई: IPL को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग केवल इसलिए नहीं कहा जाता कि इसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया जाता है बल्कि ये लीग खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का सबसे बड़ा मंच है. 

भारत के सफल कप्तान साबित होंगे रिषभ पंत

दो बार के विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को कोई शक नहीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को भविष्य में अगर भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह सफल कप्तान साबित होंगे. 

पिछले आईपीएल में पंत की कप्तानी ने किया प्रभावित

रिषभ पंत को पिछले सत्र में चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की कप्तानी सौंपी गयी थी और पोटिंग की अगुआई वाले टीम प्रबंधन को खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है. 

पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 15 के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा कि इस तरह आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में इस भूमिका में अनुभव हासिल करने के बाद मुझे कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में ऋषभ अंतरराष्ट्रीय कप्तान हो सकता है. इसमें कोई शक नहीं है. 

रोहित और पंत में कई समानताएं

पोंटिंग को यह भी लगता है कि पंत और रिकॉर्ड पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा में कई समानतायें हैं. उन्होंने रोहित के ऊपर चढ़ते करियर को देखा है जिसमें वह अपनी टीम को सबसे ज्यादा ट्राफियां दिलाने वाले कप्तान बने. 

उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में हालांकि ज्यादा नहीं सोचा है. लेकिन मुझे लगता है कि वे वास्तव में समान हैं. जब रोहित ने मुंबई की कप्तानी शुरू की तो वह काफी युवा था और उसने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग शुरू ही किया था. वह शायद 23-24 वर्ष का होगा और ऋषभ की उम्र इतनी ही है. ये दोनों काफी समान हैं. मैं जानता हूं कि ये दोनों अच्छे साथी हैं और वे कप्तानी के बारे में कुछ बातें साझा भी करते. 

ये भी पढ़ें- MI vs DC Preview: मुंबई पलटन के सामने रिषभ पंत की चुनौती, जानिए मुकाबले में किसका पलड़ा भारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़