Ind vs Aus: दमदार प्रदर्शन के बाद भी इस खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट में बाहर बैठाएंगे रोहित-गंभीर? प्लेइंग 11 को लेकर बढ़ी माथापच्ची
Ind vs Aus Test, Shubman Gill: अंगूठे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल ने फिट होने के बाद शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास किया. माना जा रहा है कि वह 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.
नई दिल्लीः Ind vs Aus Test, Shubman Gill: अंगूठे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल ने फिट होने के बाद शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास किया. माना जा रहा है कि वह 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. अब ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के सामने नई तरह की चुनौती पैदा हो रही है. गिल को दूसरा टेस्ट खिलाने की स्थिति में किसी खिलाड़ी को बाहर करना पड़ेगा.
नेट पर गिल ने की प्रैक्टिस
हालांकि पहले टेस्ट में शुभमन गिल की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की लेकिन पिछले दौरे पर उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम को उनकी जरूरत है. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर यश दयाल और आकाश दीप की गेंदों का सामना किया. भारत को कल से आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है.
देवदत्त पडिक्कल होंगे बाहर?
शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल प्रभाव नहीं छोड़ सके. गिल हालांकि शीर्ष क्रम की बजाय मध्य क्रम में उतर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. रोहित अब यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे जिससे राहुल तीसरे और गिल पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं.
जुरेल या नीतीश रेड्डी, कौन होगा बाहर
वहीं दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा का भी खेलना तय है. ऐसे में रोहित और गंभीर के सामने देवदत्त पडिक्कल के साथ-साथ एक और खिलाड़ी को बैठाने का दबाव होगा, ऐसे में देखना होगा कि क्या ध्रुव जुरेल को दूसरे टेस्ट में बाहर बैठाया जा सकता है या पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नीतीश रेड्डी को सीनियर खिलाड़ियों के लिए कुर्बानी देनी होगी? नीतीश रेड्डी ने अपने डेब्यू टेस्ट में 79 रन बनाए और 1 विकेट लिया.
यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: टीम के लिए ओपनिंग का मोह छोड़ेंगे रोहित शर्मा? दिग्गज खिलाड़ी ने सुझाया नया बैटिंग ऑर्डर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.