नई दिल्ली: कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नाकाम रहे. उन्होंने मुंबई को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है लेकिन इस सीजन में वे बहुत खराब बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने KKR के खिलाफ 12 गेंद पर महज  3 रन बनाए. इसके साथ ही आईपीएल के सबसे सफल कप्तान के नाम सबसे शर्मनाक और बुरा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंगल डिजिट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज


रोहित शर्मा के नाम आईपीएल का सबसे बुरा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार इकाई के अंकों में आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित कुल 61 बार आईपीएल में दहाई के अंकों में पहुंचे बिना आउट हो गए. इसका मतलब है कि कुल 61 बार रोहित ने 0 से 9 के बीच रन बनाए हैं. उनके बाद दिनेश कार्तिक का नंबर आता है.


जानिए पूरे लिस्ट


61 - रोहित शर्मा
60 - दिनेश कार्तिक
53 - सुरेश रैना
52 - रॉबिन उथप्पा
48- शिखर धवन


रोहित शर्मा के लिए सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड ये भी है कि 2017 के बाद से उनकी आईपीएल फॉर्म लगातार नीचे गिरती जा रही है. रोहित ने 2017 के बाद से 73 आईपीएल पारियों में केवल 1791 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत केवल 26.33 है. बीते 5 सालों में रोहित ने 11 फिफ्टी बी जड़ी हैं.


Rohit Sharma in IPL since 2017:


Inns - 73
Runs - 1791
Avg - 26.33
SR - 126.93
Fifties - 11


सबसे ज्यादा IPL मैच जीतने वाली टीम है मुंबई


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जीते हैं. उससे पीछे चेन्नई सुपरकिंग्स है. मुंबई ने 127 और चेन्नई ने 117 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.


सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबले जीतने वाली टीमें


127- मुंबई इंडियंस
117- चेन्नई सुपर किंग्स
110- कोलकाता नाइटराइडर्स
102- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
97- दिल्ली कैपिटल्स
96- पंजाब किंग्स
88- राजस्थान रॉयल्स
69- सनराइजर्स हैदराबाद


ये भी पढ़ें- Rishabh Pant की इस गलती को पसंद करते हैं डेविड वार्नर, कहा- 'मैं भी करूंगा ये गलती'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.