MI vs PBKS: रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल, इस पूर्व क्रिकेटर ने की इस्तीफे की बात

MI vs PBKS IPL 2022: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर अपनी कमेंट्री के कारण कई बार विवादों में रह चुके हैं. जडेजा के साथ उनकी तकरार किसी से छिपी नहीं है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 13, 2022, 07:46 PM IST
  • पोलार्ड को कप्तान बनाने की सिफारिश
  • बीते 5 सीजन से खामोश है रोहित का बल्ला
MI vs PBKS: रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल, इस पूर्व क्रिकेटर ने की इस्तीफे की बात

नई दिल्ली: लगातार 4 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और कप्तान आलोचकों के निशाने पर हैं. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उन पर जमकर हमला बोला है. 

मांजरेकर बोले- मुझे लगा अब कप्तानी नहीं करेंगे रोहित

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर अपनी कमेंट्री के कारण कई बार विवादों में रह चुके हैं. जडेजा के साथ उनकी तकरार किसी से छिपी नहीं है. इस बार उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए थी. 

पोलार्ड को कप्तान बनाने की सिफारिश

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि रोहित शर्मा को अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कायरन पोलार्ड को कप्तानी दे देनी चाहिए थी. मुंबई के ही संजय मांजरेकर का कहना है कि कायरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए काफी कुछ चीजें जोड़ते हैं इसलिए मुझे लगता था कि रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ देंगे और सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे. 

बीते 5 सीजन से खामोश है रोहित का बल्ला

आंकड़े गवाही देते हैं कि रोहित शर्मा पिछले 5 सीजन से रन नहीं बना पा रहे हैं. पिछले 5 सीजन में कभी भी रोहित शर्मा का औसत 30 से ऊपर नहीं गया है. यही बात संजय मांजरेकर ने भी कही. उनके मुताबिक पिछले तीन-चार सीजन में रोहित शर्मा का बल्लेबाजी रिकॉर्ड खराब रहा है, उनका औसत भी 30 से नीचे और स्ट्राइक रेट 150 से नीचे है. 

पिछले 5 सीजन में रोहित के रिकॉर्ड

2022- 4 मैच, 80 रन, 20.00 औसत
2021- 13 मैच, 381 रन, 29.30 औसत
2020- 12 मैच, 332 रन, 27.66 औसत
2019- 15 मैच, 405 रन, 28.92 औसत
2018- 14 मैच, 286 रन, 23.83 औसत
2017- 17 मैच, 333 रन, 23.78 औसत 

ये भी पढ़ें- MI vs PBKS: पूर्व क्रिकेटर की रोहित शर्मा को सलाह, कहा- इस टीम की तरह से सीखें खेल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़