नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज रविवार से होने जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन के पास शानदार रिकॉर्ड बनाने का बेहतरीन मौका है.
सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारत के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज माने जाते हैं. उनके नाम बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड है. शिखर धवन सबसे तेज 67 हजार रन पूरे करने के मामले में सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
6 हजार रन पूरे करने का मौका
सलामी बल्लेबाज शिखर के वनडे मैचों में 5977 रन हैं. अगर पहले मैच में वे 23 रन और बना लेते हैं तो उनके वनडे मैचों में 6000 रन पूरे हो जाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो धवन ऐसा करने वाले 10 वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
विराट कोहली के बाद बनेंगे दूसरे भारतीय
अगर धवन ऐसा कर पाते हैं तो वे 6000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे. वनडे में यह आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज बल्लेबाज विराट कोहली हैं., जिन्होंने 136 पारियों में ये कारनामा किया है. इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद धवन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से आगे निकल जाएंगे. दादा को 6000 रन बनाने में 147 पारियां लगीं थी, मगर धवन 140 वीं पारी में ही 6000 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2021: ओलंपिक गांव में कोरोना संक्रमण के बीच आईओसी प्रमुख ने कही बड़ी बात
दुनिया के चौथे बल्लेबाज बनने का मौका
अगर धवन श्रीलंका के खिलाफ 6 हजार रन पूरे कर पाते हैं तो वे दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने 6000 रन का आंकड़ा पार किया है. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (123 पारियां), विराट कोहली (136 पारियां) और कीवी कप्तान केन विलियम्सन (139 पारियां) ने ये कारनामा कर दिखाया है.
सबसे अधिक उम्र में भारत के कप्तान बनेंगे धवन
शिखर धवन की उम्र 35 साल 225 दिन है और वे भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान होंगे, जिन्हें पहली बार कप्तानी मिली है. धवन भारत की कप्तानी करने वाले 25 वें कप्तान होंगे. धवन 10000 इंटरनेशनल रन के जादुई आंकड़े से मात्र 35 रन दूर हैं, ऐसा करने वाले वे 14 वें भारतीय होंगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.