ICC रैंकिंग में छाईं मिताली और स्मृति मंधाना, बनाया कीर्तिमान

टी20 रैंकिंग में भारत की ओपनर स्मृति मंधाना ने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 20, 2021, 05:27 PM IST
  • स्मृति मंधाना को मिली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
  • मिताली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्ड
ICC रैंकिंग में छाईं मिताली और स्मृति मंधाना, बनाया कीर्तिमान

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने आईसीसी की जारी महिला वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों के वर्ग में शीर्ष स्थान पर वापसी कर ली है. मिताली अपने करियर में नौंवीं बार बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंची हैं, वहीं वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं.

टेलर बल्लेबाजों के अलावा ऑलराउंडर रैंकिंग में भी फिसल गई हैं और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी शीर्ष पर काबिज हो गई हैं. डियांड्रा डॉटिन तीन स्थान के उछाल के साथ 25वें, किशोना नाइट 11 स्थान के सुधार के साथ 42वें और ब्रिटनी कूपर 22 स्थान उछलकर बल्लेबाजी की रैकिग में 81वें नंबर पर पहुंच गई हैं.

वेस्टइंडीज की ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद तीन स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजी की सूची में 23वें नंबर पर आ गई हैं. विंडीज की हेली मैथ्यू दो स्थान उछलकर 32वें और चिनेले हेनरी 11 स्थान की उछाल के साथ 67वें नंबर पर हैं.

समृति मंधाना को मिली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 

पाकिस्तान की ओमाएमा सोहेल बल्लेबाजी की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 36वें स्थान जबकि सिदरा अमीन 62वें और मुनीबा अली 68वें स्थान पर आ गई हैं. टी20 रैंकिंग में भारत की ओपनर स्मृति मंधाना ने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने एक स्थान के सुधार के साथ 36वां और ऋचा घोष नौ स्थान के उछाल के साथ 72वें स्थान पर आ गई हैं.

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डेनियल हॉट चार स्थान के सुधार के साथ 17वें जबकि कैथरीन ब्रंट शीर्ष-10 में शामिल हो गई हैं. 

ये भी पढ़ें- AUS vs WI: घायल कंगारुओं को जीत दिलाने की जिम्मेदारी इस युवा पर, चोटिल हुए आरोन फिंच

मिताली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्ड

भारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया था. वह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा.

38 वर्षीय राज ने वर्सेस्टर में तीसरे वनडे में भारतीय पारी के 24वें ओवर में एडवर्ड्स के 10273 के स्कोर को पीछो छोड़ा. मिताली राज को भारतीय महिला क्रिकेट का 'सचिन तेंदुलकर' कहा जाता है क्योंकि सचिन की तरह उन्होंने तमाम रिकॉर्ड अपने कर लिए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़