IPL देखकर श्रीलंका ने टी20 वर्ल्डकप टीम में किया बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी हुए शामिल

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम में कई बदलाव किये हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 1, 2021, 08:46 PM IST
  • 5 नये खिलाड़ी वर्ल्डकप टीम में शामिल
  • लाहिरू मदुशंका चोट की वजह से बाहर
IPL देखकर श्रीलंका ने टी20 वर्ल्डकप टीम में किया बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी हुए शामिल

नई दिल्ली: आईपीएल में जिस तरह से UAE की पिच हरकत कर रही है उसे देखकर कई इंटरनेशनल टीमों के होश उड़ गये हैं. अबूधाबी, शारजाह और दुबई की विकेट लगातार अनुमान के विपरीत व्यवहार कर रही हैं.

सभी देश अपने टी20 वर्ल्डकप के स्क्वाड का ऐलान कर चुके हैं. इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम में कई बदलाव किये हैं. 

5 नये खिलाड़ी वर्ल्डकप टीम में शामिल

श्रीलंका ने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में शुक्रवार को 5 नए खिलाड़ी जोड़े. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने पथुम निसांका, मिनोद भानुका, अशेन बंडारा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस को टीम में शामिल किया, जिससे कुल खिलाड़ियों की संख्या 23 हो गई है. 

श्रीलंका ने 12 सितंबर को दासुन शनाका की कप्तानी में 15 मुख्य खिलाड़ियों और चार रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा की थी.

लाहिरू मदुशंका चोट की वजह से बाहर 

एसएलसी ने कहा कि खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है. एसएलसी ने कहा कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए मूल टीम में शामिल लाहिरू मदुशंका टीम के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं. 

18 अक्टूबर को श्रीलंका का पहला मैच

श्रीलंका इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 18 अक्टूबर से करेगा. उसकी पहली भिड़ंत नामीबिया के खिलाफ होनी है.

ये भी पढ़ें- अश्विन को जब धोनी ने लगाई थी फटकार, सहवाग ने कार्तिक को घेरते हुए सुनाई कहानी

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने को टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के लिए टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होना है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़