भारत के खिलाफ टेस्ट की स्पेशल तैयारी कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया को दो साल की विंडो में 18 टेस्ट खेलने हैं, जिनमें से आठ अगले साल पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ और उसके बाद 2023 की शुरूआत में भारत का दौरा होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 4, 2021, 09:11 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया की अगली चुनौती है उपमहाद्वीप
  • आखिरी बार 2011 में जीता था ऑस्ट्रेलिया
भारत के खिलाफ टेस्ट की स्पेशल तैयारी कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को लगता है कि अगस्त 2021 से जून 2023 के बीच अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान उपमहाद्वीप के टेस्ट दौरे उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होंगे.

ऑस्ट्रेलिया की अगली चुनौती है उपमहाद्वीप

ऑस्ट्रेलिया को दो साल की विंडो में 18 टेस्ट खेलने हैं, जिनमें से आठ अगले साल पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ और उसके बाद 2023 की शुरूआत में भारत का दौरा होगा.

स्मिथ ने कहा कि मैंने फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) पर एक नजर डाली है और यह बहुत व्यस्त है इसलिए आगे देखने के लिए बहुत कुछ है.  जाहिर तौर पर एशेज और फिर उपमहाद्वीप के दौरे, जो विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में आपको शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से रूप से चुनौती देते है.

ये भी पढ़ें- IPL में नहीं दिखेगा ये दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई, दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर

आखिरी बार 2011 में जीता था ऑस्ट्रेलिया

पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में टेस्ट सीरीज 2011 में श्रीलंका के खिलाफ (1-0) जीती थी. तब से, वे एक सीरीज हासिल करने में असमर्थ रहे हैं और उपमहाद्वीप में 17 में से सिर्फ दो टेस्ट जीत सके हैं.

स्मिथ ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अवधारणा के बारे में सकारात्मक बात की और साउथम्प्टन में उद्घाटन फाइनल से चूकने पर अफसोस जताया. पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दो ओवर पीछे रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक स्थान से चूक गया था.

स्टीव स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है (डब्ल्यूटीसी) एक बहुत अच्छी अवधारणा है. आपके द्वारा खेले जाने वाले हर खेल में अधिक प्रासंगिकता रखने के लिए, मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़