IPL 2022: पांड्या की बैटिंग से ये पूर्व कप्तान खुश, कहा- पहली बार दिख रही ये चीज

बड़ौदा के स्टार आलराउंडर पंड्या ने शानदार तरीके से टीम की अगुआई की है और अपनी जिम्मेदारी भरी पारियों से कई मौकों पर टीम को हार से बचाया भी है. इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 23, 2022, 06:39 PM IST
  • हार्दिक की बल्लेबाजी ने किया गावस्कर को प्रभावित
  • गावस्कर बोले- पहली बार दिखा अनुशासन
IPL 2022: पांड्या की बैटिंग से ये पूर्व कप्तान खुश, कहा- पहली बार दिख रही ये चीज

मुंबई: IPL के इस सीजन में जैसे ही हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस की कमान मिली तुरंत उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अलग ही निखार आ गया. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या इस सत्र में अनुशासित बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैदानी पाबंदियों का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उनके खेल का स्तर ऊंचा हुआ है. 

हार्दिक की बल्लेबाजी ने किया गावस्कर को प्रभावित

बड़ौदा के स्टार आलराउंडर पंड्या ने शानदार तरीके से टीम की अगुआई की है और अपनी जिम्मेदारी भरी पारियों से कई मौकों पर टीम को हार से बचाया भी है. इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया है और वह टाइंटस के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. पंड्या को 2019 में अपनी पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी करने में परेशानी आ रही थी. 

भारत के लिये वह अंतिम बार पिछले साल आठ नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेले थे. गावस्कर ने कहा कि वह आईपीएल से पहले ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला था क्योंकि वह चोट के कारण हुई सभी समस्याओं के बाद पूरी तरह से फिट होने की कोशिश कर रहा था. अब देखिये वह अपनी बल्लेबाजी में कितना अनुशासन दिखा रहा है. वह पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और मैदान की पांबदियों का पूरा फायदा उठा रहा है, वह मैदान में भी काफी बेहतर कर रहा है. 

हार्दिक को मिली धोनी से सीख- आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा कि अब वह सोच-समझ कर खेल रहा है और एक बार ऐसा होता है तो आपके खेल का स्तर ऊंचा ही होता है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंड्या ने अपने मार्गदर्शक महेंद्र सिंह धोनी से सही सबक सीखा है. चोपड़ा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हार्दिक एमएस धोनी को अपना ‘मेंटर’ मानता है, वह उनके काफी करीब है. वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और वह जो भूमिका निभाते हैं, कोई भी सीमित ओवरों की क्रिकेट के इतिहास में धोनी से बेहतर नहीं खेला है. ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उसने धोनी से सही सबक सीखा है. जब आप महान खिलाड़ी से जुड़े होते हो तो हम उनसे कुछ सीखने की कोशिश करते हैं और कुछ सीखते हैं जिससे हमारी जिंदगी सुधर जाती है. हार्दिक के साथ हम यही देख रहे हैं. ’’

ये भी पढ़ें- DC vs RR: BCCI पर उठे सवाल, 'पंत से बड़ा था धोनी का अपराध, फिर भी सजा अलग-अलग क्यों'

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी पंड्या की जिम्मेदारी भरी पारियों के लिये तारीफ की. पठान ने कहा, ‘‘यह नया हार्दिक पंड्या है. यह उसका बेहतर स्वरूप है. इस सत्र में वह जिस परिस्थितियों में खेला है, उन्हें देखना अच्छा है. हार्दिक के बारे में अच्छी चीज यह है कि वह चौथे नंबर पर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़