IND vs SL: भारत श्रीलंका के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टी 20 सीरीज का दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका ने सीरीज को बराबरी पर खड़ा कर दिया है. अब गुरुवार को होने वाले निर्णायक मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया पर होंगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 29, 2021, 02:07 PM IST
  • दूसरे मैच में भारत को श्रीलंका ने 4 विकेट से हराया
  • भारतीय टीम में नवदीप सैनी के खेलने पर सस्पेंस
IND vs SL: भारत श्रीलंका के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: कोरोना के कारण कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना शिखर धवन और उनकी सेना को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आखिरी मुकाबला खेलना है. क्रुनाल पांड्या के संपर्क में आने वाले किसी भी खिलाड़ी का तीसरे मैच में भी खेलना संभव नहीं है. 

टी 20 सीरीज का दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका ने सीरीज को बराबरी पर खड़ा कर दिया है. अब गुरुवार को होने वाले निर्णायक मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया पर होंगी. 

भारत को श्रीलंका ने 4 विकेट से हराया

श्रीलंका ने बुधवार रात को भारत को दूसरे टी-20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो गई है. गुरुवार को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 से सीरीज का फैसला होगा. दूसरे टी-20 में भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

तीसरे टी 20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह. 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भनुका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वानिंडु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, इसरु उडाना, अकिला धनंजय, दुष्मांथा चमीरा. 

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2021: तीरंदाज पत्नी ने बढ़ाया हौसला, जापान में इतिहास रचने के करीब पहुंचे अतानु

भारतीय टीम में नवदीप सैनी के खेलने पर सस्पेंस

भारत की 20 सदस्यीय टीम में से नौ खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद नेट बॉलर्स को भी टीम में शामिल किया गया. सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए, ऐसे में अब उनकी जगह किसी नेट गेंदबाज को टीम में जगह मिल सकती है.

इसमें अर्शदीप सिंह का दावा सबसे मजबूत लग रहा है और उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के डिसाइडर मैच में उन्हें पदार्पण करने का मौका मिल सकता है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़