OMAN vs NAM: T20 World Cup में 12 साल बाद हुआ सुपर ओवर, तीसरे मैच में ही चरम पर पहुंचा रोमांच
T20 World Cup: टी20 विश्व कप शुरुआत से ही रोमांचक होता नजर आ रहा है. इस बार टूर्नामेंट में तीसरे मैच में मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा. खास बात यह है कि पुरुष टी20 विश्व कप में 2012 के बाद सुपर ओवर खेला गया. 12 साल बाद नामीबिया और ओमान के बीच यह सुपर ओवर हुआ जिसमें नामीबिया ने बाजी मारी.
नई दिल्लीः T20 World Cup: टी20 विश्व कप शुरुआत से ही रोमांचक होता नजर आ रहा है. इस बार टूर्नामेंट में तीसरे मैच में मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा. खास बात यह है कि पुरुष टी20 विश्व कप में 2012 के बाद सुपर ओवर खेला गया. 12 साल बाद नामीबिया और ओमान के बीच यह सुपर ओवर हुआ जिसमें नामीबिया ने बाजी मारी.
नामीबिया ने ओमान को हराया
नामीबिया ने सुपर ओवर में 21 रन बनाए, लेकिन ओमान 10 रन ही बना पाया. इससे पहले ओमान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए. हालांकि मेहरान खान के शानदार स्पेल की बदौलत ओमान ने मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया लेकिन यहां नामीबिया ने बाजी मारी. नामीबिया की जीत के हीरो डेविड विसे रहे. उन्होंने सुपर ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंद में 13 रन बनाए और फिर सिर्फ 10 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने हिटर नसीम खुशी को पवेलियन भेजा.
109 रन पर सिमटी ओमान की टीम
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम 19.4 ओवरों में महज 109 रनों पर ऑल आउट हो गई. उनकी तरफ से खालिद केल (34) और जीशान मकसूद (22) ही कुछ रन बना पाए. नामीबिया की ओर से रूबेन ट्रंपलमन ने चार और डेविड विसे ने तीन विकेट लिए. जहां ट्रंपलमन ने नई गेंद से पारी की पहली दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए, वहीं विसे ने डेथ ओवरों में विकेट अपने नाम किए.
बैटिंग में नामीबिया ने भी किया संघर्ष
मिडिल ओवर्स में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर इरास्मस ने भी अपनी ओमान के दो बल्लेबाजों को चलता किया. हालांकि, 110 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया संघर्ष करता दिखा. ओमान की तरह उसे भी पारी के पहले ओवर में झटका लगा. ओपनर माइकल वैन लिंगेन दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
मेहरान खान ने की कमाल की गेंदबाजी
वहीं निकोलस डेविन (24) और फ्रायलिंक (45) ने दूसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 42 रन जोड़े. तब ऐसा लग रहा था कि नामीबिया आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगा, लेकिन ओमान के गेंदबाजों ने वापसी कराई. मीडियम पेसर मेहरान खान ने डेथ ओवरों में 3 विकेट लिए. नामीबिया को अंतिम ओवर में सिर्फ 5 रन चाहिए थे लेकिन मेहरान ने सिर्फ चार रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.