PAK vs AUS: बाबर आजम ने इस खिलाड़ी के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, फिर बयान से पलटे

हसन अली ने 4 ओवर में खर्च किए थे 44 रन और छोड़ा था महत्वपूर्ण कैच  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 12, 2021, 02:54 PM IST
  • जानिए क्या बोले बाबर आजम
  • पाकिस्तान हुआ रेस से बाहर
PAK vs AUS: बाबर आजम ने इस खिलाड़ी के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, फिर बयान से पलटे

दुबईः पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने हसन अली के मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार का ‘टर्निंग प्वाइंट’ करार दिया था लेकिन बाद में इसमें संशोधन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का कैच छोड़ना मैच का हिस्सा था और उनकी टीम के बाहर होने का कारण यह नहीं था.

हसन अली ने छोड़ा था कैच
अली 19वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर वेड का कैच लपकने में असफल रहे थे, जिसके बाद इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दिलाने में मदद की. बाबर ने मैच के बाद कहा कि अगर कैच लपक लिया गया होता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

बाद में बदले बाबर
लेकिन मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पहले जो कहा था, उसमें से कुछ का दोहराव किया लेकिन साथ ही कहा कि कैच नहीं लपक पाना खेल का हिस्सा था और टीम अली का पूरा समर्थन करेगी.उन्होंने कहा, ‘‘मैच में कैच छूटे और इसके कारण मैच का रूख बदल गया. अगर कैच नहीं छूटता तो परिदृश्य अलग हो सकता था. लेकिन यह खेल का हिस्सा है और हम अपनी गलतियों से जितना जल्दी सीखते हैं, उतना अच्छा होता है.

ये भी पढ़ेंः T20 World Cup के सेमीफाइनल मैच में हारा पाकिस्तान, कोई रोया तो किसी ने लिए मजे 

हसन के फार्म पर दिया ये जवाब
जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें अब महसूस हो गया कि अली की फॉर्म टूर्नामेंट के दौरान अच्छी नहीं थी और उनके कैच छोड़ने से ही पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता. आजम ने कहा, ‘‘वह हमारा मुख्य गेंदबाज हैं और उसने पाकिस्तान के लिये काफी मैच जीते हैं. खिलाड़ियों से कभी कभार कैच छूट जाते हैं. 
हसन के लिए खराब दिन
टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे बाबर ने कहा, ‘‘वह (अली) थोड़ा (फॉर्म से) जूझ रहा है और मैं उसका समर्थन जारी रखूंगा. अली का कैच छोड़ना टीम के लिये महंगा साबित हुआ, इसके अलावा वह गेंद से भी अच्छा नहीं कर सके और अपने चार ओवरों में उन्होंने 44 रन लुटाये. लेकिन बाबर ने कहा, ‘‘बतौर खिलाड़ी आपको आत्मिवश्वास की जरूरत होती है, हमने हसन अली का समर्थन किया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़