भारत में नहीं इस देश में होगा टी 20 विश्वकप का आयोजन, देखिये पूरा कार्यक्रम

इस बात का ऐलान हो गया है कि टी 20 वर्ल्डकप भारत में आयोजित नहीं होगा. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे टूर्नामेंट का आयोजन UAE में 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक होना है. इस दौरान वैज्ञानिकों ने हिंदुस्तान में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2021, 05:14 AM IST
  • टी20 विश्वकप भारत में न होने से बीसीसीआई को बड़ा नुकसान होने की आशंका है.
  • इतिहास में टी 20 वर्ल्डकप पहली बार 2007 में आयोजित हुआ, जिसे भारत जीता था
भारत में नहीं इस देश में होगा टी 20 विश्वकप का आयोजन, देखिये पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली: कोरोना के कारण लगातार अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं पर बुरा असर पड़ रहा है. कई बड़े बड़े ICC टूर्नामेंट कोविड महामारी के चलते टाल दिए गए थे. पिछले साल भारत में होने वाला टी 20 विश्वकप भी रद्द करना पड़ा था और इस साल का आईपीएल भी कोरोना की भेंट चढ़ गया. बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत की मेजबानी में 2021 के टी 20 विश्वकप का आयोजन हिंदुस्तान में होगा या विदेश में.

UAE में होगा टी-20 विश्वकप

इस बात का ऐलान हो गया है कि टी 20 वर्ल्डकप भारत में आयोजित नहीं होगा. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे टूर्नामेंट का आयोजन UAE में 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक होना है. इस दौरान वैज्ञानिकों ने हिंदुस्तान में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है.

तमाम देश भारत का दौरा करने में संकोच कर रहे थे क्योंकि 8 टीमों के बीच होने वाले आईपीएल को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया था फिर वर्ल्डकप तो आईपीएल से भी बड़ी इवेंट माना जाता है.

यह भी पढ़िएः न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट ने प्रकाशित की विराट कोहली की आपत्तिजनक तस्वीर, भारत में मचा बवाल

बीसीसीआई को होगा नुकसान

आपको बता दें कि टी20 विश्वकप भारत में न होने से बीसीसीआई को बड़ा नुकसान होने की आशंका है. दूसरी बार भारत को टी 20 विश्वकप की मेजबानी मिली है वो भी अब दूसरे देश में कराना पड़ रहा है. UAE में हिंदुस्तान के दर्शक उनकी संख्या में नहीं पहुंच सकेंगे जितने हिंदुस्तान में हो सकते थे.

तीसरी लहर की आशंका के चलते भारत से बाहर होगा वर्ल्डकप

आईपीएल निलंबित होने के बावजूद बीसीसीआई की उम्‍मीद थी कि वह देश में टी20 विश्‍व कप का आयोजन करेगा. भले ही पिछले कुछ हफ़्तों में देश में कोविड-19 के मामले कम हुए, लेकिन ऐसी बातचीत है कि सितंबर के बाद देश में कोविड-19 की तीसरी लहर आएगी.

गौरतलब है कि स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, सरकारें, अस्‍पताल आदि को विशेषज्ञों ने पहले ही अपनी तैयारी में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में इतना बड़ा रिस्क लेना उचित नही हैं.

भारत ने जीता था पहला खिताब

इतिहास में टी 20 वर्ल्डकप पहली बार 2007 में आयोजित किया था और ये खिताब भारत ने अपने नाम किया था. इसके बाद 2009 में पाकिस्तान, 2010 में इंग्लैंड, 2012 में वेस्टइंडीज, 2014 में श्रीलंका और 2016 में फिर वेस्टइंडीज चैंपियन बना.

पिछले 5 साल से ये विश्वकप किसी न किसी कारण से रद्द करना पड़ रहा है. अब इस साल UAE में 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्डकप का आयोजन होगा. इसके बाद 2022 में भी ये ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़