IPL Mega Auction: अगला आईपीएल नहीं खेलेगा ये दिग्गज बल्लेबाज, वापस लिया नाम

इसके लिए बड़ी संख्या में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 17, 2022, 04:52 PM IST
  • आईपीएल नीलामी से हटे जो रूट
  • एक हफ्ते में रूट ने बदल दिया फैसला
IPL Mega Auction: अगला आईपीएल नहीं खेलेगा ये दिग्गज बल्लेबाज, वापस लिया नाम

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन की नीलामी अगले महीने होनी है. इसके लिए बड़ी संख्या में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

इस बीच इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने आईपीएल की मेगा नीलामी में शामिल होने को लेकर संशय खत्म कर दिया है. हालांकि उनके फैसले से सभी फैंस अचंभे में पड़ गए.

आईपीएल नीलामी से हटे जो रूट

आईपीएल की मेगा नीलामी में शामिल होने की बजाय खराब फॉर्म से जूझ रही अपनी टेस्ट टीम के प्रदर्शन में सुधार में सारी ऊर्जा झोंकने का फैसला किया है.

रूट ने 2018 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद से आईपीएल का कोई सत्र नहीं खेला है.

एक हफ्ते में रूट ने बदल दिया फैसला

पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वह मेगा नीलामी में शामिल होने की सोच रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा था कि वह आईपीएल तभी खेलेंगे जब इसका असर उनके टेस्ट कैरियर पर नहीं हो.  

एशेज श्रृंखला के पांचवें मैच में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ,‘‘ इस टीम में काफी सुधार की जरूरत है, इसके लिये मेरी सारी ऊर्जा चाहिये. मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है और उसके लिये मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं.’’

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की चोट पर बड़ा Update, जानिए कब तक फिट होने की उम्मीद

उन्होंने इसकी पुष्टि की कि आईपीएल नीलामी में शामिल होने का प्रस्ताव उन्होंने ठुकरा दिया है. आईपीएल में इस सत्र से दस टीमें होंगी और मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़