7 साल बाद IPL में खेलता दिखेगा ये धाकड़ धुरंधर खिलाड़ी, लगातार बरपा रहा कहर

बीसीसीआई ने दुनिया भर के खिलाड़ियों से आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है. अब खिलाड़ी 14 जनवरी तक मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 13, 2022, 08:01 AM IST
  • मिचेल स्टार्क ने IPL के लिए पूरी तरह से हामी नहीं भरी है
  • वह मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम आगे रखना चाहते हैं
7 साल बाद IPL में खेलता दिखेगा ये धाकड़ धुरंधर खिलाड़ी, लगातार बरपा रहा कहर

नई दिल्ली: आईपीएल के मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई ने तैयारियां तेज कर दी हैं. माना जा रहा है कि अगले महीने मेगा ऑक्शन आयोजित किया जा सकता है.

बीसीसीआई ने दुनिया भर के खिलाड़ियों से आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है. अब खिलाड़ी 14 जनवरी तक मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

IPL के 15वें सीजन में दिख सकते हैं स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल के 15वें सीजन के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टार्क पिछली बार 2015 में आईपीएल खेलते दिखे थे. उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच 22 मई 2015 को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: आखिर विराट कोहली के हिस्से आया खास 'शतक', जानिए क्यों स्पेशल है ये सेंचुरी

जब स्टार्क से आईपीएल में खेलने को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास दो दिन हैं और मैं रजिस्ट्रेशन कराने पर विचार कर रहा हूं.

दुनिया के सबसे धुरंधर गेंदबाजों में से एक स्टार्क साल 2015 सीजन के बाद किसी न किसी कारण से इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो जाते थे. उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई में RCB की ओर से आखिरी आईपीएल सीजन खेला था. 

हालांकि अभी भी मिचेल स्टार्क ने IPL के लिए पूरी तरह से हामी नहीं भरी है, लेकिन वह मेगा ऑक्शन के लिए जरूर अपना नाम आगे रखना चाहते हैं. 

 जानिए स्टार्क का पूरा क्रिकेट करियर

मिचेल स्टार्क ने भारत के ही खिलाफ 2010 में वनडे में डेब्यू किया था और 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. स्टार्क ने 2015 के वनडे वर्ल्डकप में सर्वाधिक विकेट झटके थे.

स्टार्क ने अब तक 99 वनडे में 195, 65 टेस्ट में 270 और 48 टी20 60 विकेट झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 27 आईपीएल मैच में 34 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग से गानों की सिफारिश करता था ये पाकिस्तानी, तोड़ चुका है धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़