IND vs NZ: टिम साउदी को मिला बड़ा मुकाम, कुंबले को पछाड़ा अब अश्विन की बारी

दूसरी पारी में भी कीवी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 28, 2021, 04:45 PM IST
  • कानपुर टेस्ट के चौथे दिन साउदी ने कुंबले को पछाड़ा
  • कुंबले ने चटकाए 11 टेस्ट में 50 विकेट
IND vs NZ: टिम साउदी को मिला बड़ा मुकाम, कुंबले को पछाड़ा अब अश्विन की बारी

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फिर सवालों के घेरे में रही. टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज नाकाम दिखे.

दूसरी पारी में भी कीवी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके. 

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन साउदी ने कुंबले को पछाड़ा

भारतीय टीम के महान स्पिनर अनिल कुंबले के एक रिकॉर्ड को टिम साउदी ने तोड़ दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अब तक के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में वे कुंबले से आगे निकल गए.

भारत की दूसरी पारी में साउदी ने जैसे ही अपना दूसरा विकेट लिया, उन्‍होंने भारत और न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. साउदी अब पांचवे पयदान पर पहुंच गए. 

कुंबले ने चटकाए 11 टेस्ट में 50 विकेट 

साउदी के 10 मैचों में इसी के साथ 51 विकेट हो गए और उनका यह सफर अभी भी जारी है. जबकि अनिल कुंबले के नाम 11 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. 

साउदी से आगे हैं ये दिग्गज

साउदी से ऊपर इस लिस्‍ट में रिचर्ड हेडली (65), बिशन बेदी (57), प्रसन्‍ना (55) और अश्विन (56) हैं. भारत न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट कीवी टीम के पूर्व खिलाड़ी रिचर्ड हेडली के नाम हैं.

भारत की ओर से मौजूदा टेस्ट खेल रहे अश्विन अभी विकेट की संख्या बढ़ाएंगे क्योंकि उन्हें चौथी पारी में गेदबाजी करनी है. 

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत के कब्जे में कानपुर टेस्ट, न्यूजीलैंड के मिला 284 रन का लक्ष्य

कीवी टीम को 5वें दिन 284 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरना होगा जबकि टीम इंडिया को 9 विकेट लेने होंगे. न्यूजीलैंड को चौथे दिन के आखिरी क्षणों में सलामी बल्लेबाज विल यंग का विकेट गंवाना पड़ा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़