Tokyo Olympics 2020 Updates: शूटिंग में सौरभ चौधरी को मेडल नहीं, फाइनल में सातवां स्थान

Tokyo Olympics 2020 Updates: सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस स्पर्था में उन्हें सातलीं रैंक हासिल हुई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 24, 2021, 12:37 PM IST
  • सौरभ ने सबसे अधिक 28 बार बुल्स आई को हिट किया था
  • मीराबाई चानू ने स्नैच के दूसरे प्रयास में 87 किलो वजन उठाया.
Tokyo Olympics 2020 Updates: शूटिंग में सौरभ चौधरी को मेडल नहीं, फाइनल में सातवां स्थान

नई दिल्लीः Tokyo Olympics 2020 Updates: टोक्यों ओलंपिक के आगाज के साथ ही भारत के लिए पदक की उम्मीदे बंधनी लगी हैं. जहां मीराबाई चानू ने रजत पदक दिलाया है, वहीं इससे पहले खबर आई थी कि शूटिंग में सौरभ चौधरी भी पदक दिला सकते हैं. हालांकि चौधरी इस उम्मीद को पूरा नहीं कर सके और फाइनल प्रतिस्पर्धा में उन्हें सातवां स्थान मिला. 

इसके पहले सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाई थी तो वह क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे थे. उन्होंने कुल 586 अंक हासिल किए थे. वहीं, भारत के ही अभिषेक वर्मा 575 अंकों के साथ 17वें नंबर पर रहे. सौरभ चौधरी ने 6 सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक बटोरे.

अभिषेक वर्मा ने किया निराश

वहीं शूटिंग में अभिषेक वर्मा ने निराश किया है. सौरव ने क्वालीफिकेशन में 586 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया. सबसे अधिक 28 बार उन्होंने बुल्स आई को हिट किया.

चीन के बोवेन झांग का भी स्को 586 रहा लेकिन वह सिर्फ 18 बार बुल्स आई को हिट कर सके. 36 खिलाड़ियों के क्वालीफिकेशन राउंड से 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंच हैं. इनमें अभिषेक का 17वां स्थान रहा. अभिषेक ने 575 स्कोर किया और 19 बार बुल्स आई को हिट किया.

सौरव ने छह सीरीज में क्रमश: 95, 98, 98, 100, 98, 97 स्कोर पाया जबकि अभिषेक 94, 96,98, 97,98,92 स्कोर हासिल कर सके.
इस इवेंट का फाइनल शनिवार को ही होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़