नई दिल्ली: जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों पर एक बार फिर कोरोना का साया पड़ गया है. पिछले साल भी कोरोना के कारण ओलंपिक खेलों को स्थगित करना पड़ा था. ओलंपिक में भाग लेने वाले रूस के दल में कोरोना विस्फोट हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओलंपिक स्टाफ में 6 लोग संक्रमित


रूस के ओलंपिक दल में कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. रूस की रग्बी टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही 4 कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आए हैं.


इसके बाद अब आशंका बढ़ गई है कि अन्य खिलाड़ी बी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं. सभी संदिग्ध लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. ओलंपिक में भाग लेने वाला एक एठलीट भी संक्रमित पाया गया है. 


टोक्यो में भी बढ़ रहे कोरोना केस


टोक्यो में आपातकाल के बावजूद भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. खेलों के महाकुंभ में अब केवल आठ दिन का समय बचा है. इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 1308 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा हैं.


ओलंपिक के लिया जापान सरकार ने बढ़ाई सख्ती


गुरुवार को मिले मामले 21 जनवरी को मिले 1485 मामलों के बाद से सर्वाधिक हैं. बता दें कि जापान की राजधानी टोक्यो में आपातकाल का चौथा दौर लागू है, जो सोमवार से शुरू हुआ. ओलंपिक के दौरान रेस्त्रां और बार जल्दी बंद होंगे और अल्कोहल नहीं परोसी जाएगी.


ये भी पढ़ें- AUS vs WI: मिशेल मार्श के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया


जापान में जून से रोजाना मामलों की संख्या बढ रही है और विशेषज्ञों का मानना है कि ओलंपिक के दौरान यह संख्या हजारों में पहुंच जाएगी। जापान में अब तक 828000 मामले आ चुके हैं और 15000 मौतें हो चुकी हैं. 


जापान के ओलंपिक होटल में कोरोना


जापान के ओलिंपिक होटल में शामिल हमामात्सु शहर के एक होटल के 8 कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आए हैं. इस होटल में ब्राजील की जूडो टीम के 30 सदस्य ठहरे हुए थे, जो 10 जुलाई को वहां पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के स्वास्थ्य और खेल अधिकारियों ने हालांकि, स्पष्ट किया है कि कोई भी संक्रमित स्टाफ ब्राजील के एथलीटों के संपर्क में नहीं आया है और खिलाड़ियों को फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.