टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने किया ये बड़ा कारनामा, बने पहले भारतीय

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर 10 हजार टी20 रन पूरे किए.

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Sep 26, 2021, 09:41 PM IST
  • विराट कोहली बने पहले भारतीय
  • कोहली का पूरा टी20 क्रिकेट करियर
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने किया ये बड़ा कारनामा, बने पहले भारतीय

नई दिल्ली: विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिये.

विराट कोहली बने पहले भारतीय

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित किये हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिये और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज बने. 

दुनियाभर में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा रन

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने दुनिया भर में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 14 हजार 275 रन बनाए हैं. उनके बाद हमवतन किरोन पोलार्ड का नंबर आता है. पोलार्ड ने 11195 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं जिन्होंने 10808 रन टी20 क्रिकेट में ठोके हैं. 

अब इस सूची में विराट कोहली चौथे पायदान पर आ गये हैं. कोहली ने डेविड वार्नर को पार कर दिया और 10020 से ज्यादा रन मुंबई के खिलाफ पूरे कर लिये. डेविड वार्नर के फिलहाल 10019 रन हैं. 

14275 - क्रिस गेल 
11195 - कीरोन पोलार्ड
10808- शोएब मलिक 
10020- विराट कोहली 
10019 -डेविड वार्नर 

कोहली का पूरा टी20 क्रिकेट करियर

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर 10 हजार टी20 रन पूरे किए. इस मैच से पहले उन्हें 10 हजारी बनने के लिए 13 रनों की जरूरत थी.

ये भी पढ़ें- CSK vs KKR: जडेजा का जलवा, रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को हराया

उन्होंने 314वें मैच में यह आंकड़ा छुआ. इससे पहले खेले गए मैचों में उन्होंने 41.61 के औसत और 133.92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. कोहली ने दिल्ली, भारत, इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टी20 क्रिकेट खेला है.

टी20 इंटरनेशनल में 90 मैचों में कोहली के नाम 3159 रन हैं और आईपीएल में 6180 रन हैं. आईपीएल में कोहली के नाम 5 शतक भी हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़