मैच हारने के बाद कोहली ने ऐसा क्या कहा जो कपिल देव को कहना पड़ा 'कमजोर खिलाड़ी'

कोहली की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी पर पूर्व खिलाड़ी लगातार निशाना साध रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 1, 2021, 09:27 PM IST
  • कपिल देव ने साधा कोहली पर निशाना
  • विराट कोहली ने दिखाई कमजोरी
मैच हारने के बाद कोहली ने ऐसा क्या कहा जो कपिल देव को कहना पड़ा 'कमजोर खिलाड़ी'

नई दिल्ली: T20 World Cup में न्यूजीलैंड से भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं. कोहली की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी पर पूर्व खिलाड़ी लगातार निशाना साध रहे हैं. 

कोहली ने मैच हारने के बाद जो टिप्पणी की है, उसकी आलोचना कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट कर रहे हैं. 

कपिल देव ने साधा कोहली पर निशाना

कप्तान विराट कोहली के बयान को 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कमजोर बताते हुए आपत्ति जताई है.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए विराट कोहली ने कहा था कि हम पूरी ईमानदारी से नहीं खेले, बल्ले और गेंद से बहादुरी नहीं दिखा पाए. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कोहली के इस बयान पर आपत्ति जताई है.

कोहली ने दिखाई कमजोरी

कपिल देव ने कहा कि जाहिर है उनके जैसे बड़े खिलाड़ी के मुंह से यह एक बहुत ही कमजोर बयान है. हम सभी जानते हैं और हम मानते हैं कि उनमें टीम के लिए मैच जीतने की भूख और इच्छा है.

जिस तरह का टीम का प्रदर्शन था, उस तरह से कप्तान के लिए ड्रेसिंग रूम की बातें उठाना काफी मुश्किल था. मगर मुझे उन शब्दों को सुनकर थोड़ा अजीब लगा, क्योंकि वह उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- धोनी और रवि शास्त्री ने मिलकर किया कोहली का 'बंटाधार', इन फैसलों ने डुबोई टीम इंडिया की नैया

उन्होंने आगे कहा कि वह लड़ाकू हैं. मुझे लगता है कि उनको हार मिली या कुछ ओर यह अलग बात है. लेकिन एक कप्तान को यह शब्द नहीं कहना चाहिए कि हम बहादुरी से नहीं खेले. आप जुनून के साथ देश के लिए खेलते हैं, इसलिए जब आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो निश्चित रूप से सवाल उठते हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़