T20 Worldcup में कौन लेगा वरुण चक्रवर्ती की जगह, कोहली ने दिया संकेत

हैदराबाद ने आरसीबी को बुधवार को हुए मुकाबले में चार रन से हराया था. इस हार के साथ ही आरसीबी के 16 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2021, 04:10 PM IST
  • चहल के फॉर्म में वापस आने से खुश हैं कोहली
  • अच्छी फॉर्म में हैं यजुवेंद्र चहल
T20 Worldcup में कौन लेगा वरुण चक्रवर्ती की जगह, कोहली ने दिया संकेत

नई दिल्ली: इसी महीने से भारत को टी20 विश्वकप में भाग लेना है. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अहम गेंदबाज माना जा रहा है लेकिन आईपीएल के दौरान उनकी पुरानी चोट उबर आई है.

अब उनके वर्ल्डकप में खेल पाने पर संशय बढ़ गया है. इस बीच उनके विकल्प के रूप में विराट कोहली और बीसीसीआई कई खिलाड़ियों पर विचार कर रही है. 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बावजूद रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली स्पिनर युजवेंद्र चहल के फॉर्म में वापस आने से खुश हैं.

हैदराबाद ने आरसीबी को बुधवार को हुए मुकाबले में चार रन से हराया था. इस हार के साथ ही आरसीबी के 16 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद है.

चहल के फॉर्म में वापस आने से खुश हैं कोहली

टीम के हार के बावजूद भारतीय कप्तान कोहली भारत के गेंदबाजों हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक के आईपीएल 2021 में बेहतर गेंदबाजी करने से खुश हैं.

चहल भारतीय सीमित ओवरों की टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं और चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया था. भारतीय कप्तान मलिक के लगातार 150 प्रति रफ्तार की स्पीड से गेंदबाजी करने से खुश हैं.

अच्छी फॉर्म में हैं यजुवेंद्र चहल

कोहली ने कहा कि चहल की गेंदबाजी अब काफी अच्छी है. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर हर समय काम किया है. उनका अच्छी गेंदबाजी करना टीम के लिए अच्छा संकेत है. 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज स्पिनर हुआ चोटिल

मलिक को लेकर कोहली ने कहा कि एक व्यक्ति को 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा. यहां से व्यक्तियों की प्रगति को समझना महत्वपूर्ण है, अपनी देखभाल कैसे करें. हमें अपने तेज गेंदबाजों की क्षमता को अधिकतम करना होगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़