दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं विराट कोहली, ये आंकड़े कर देंगे हैरान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में भारतीय टीम ने 6 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली थी. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Jan 18, 2022, 06:29 PM IST
  • दक्षिण अफ्रीका में जानिए कैसे हैं कोहली के आकंड़े
  • अफ्रीका के खिलाफ कोहली के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं विराट कोहली, ये आंकड़े कर देंगे हैरान

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है. टेस्ट सीरीज में मात खाने के बाद टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज जीतकर सम्मान के साथ विदाई करने पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका में खूब धमाल मचाते हैं कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में भारतीय टीम ने 6 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली थी. इन 6 मैचों में विराट कोहली के बल्ले से 558 रन निकले थे. इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिला था.

आरसीबी ने ट्विटर पर लिखा कि विराट कोहली ने पिछली दक्षिण अफ्रीका ODI श्रृंखला 2018 में मास्टर क्लास लगाई!

दक्षिण अफ्रीका में जानिए कैसे हैं कोहली के आकंड़े

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे 27 वनडे मुकाबलों में 1287 रन बना चुके हैं जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.

विराट इस मामले में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पछाड़ सकते हैं जिन्होंने क्रमश: 1313 और 1309 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच हैं.

कोहली के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पछाड़कर सचिन के बाद दूसरे पायदान पर आ सकते हैं. कोहली से ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गांगुली , सचिन और द्रविड़ ने बनाये हैं.

ये भी पढ़ें- मैच से पहले दबाव में दिखे राहुल, कहा- मेरे पास कोई योजना नहीं...

भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 2001 रन
जैक कालिस - 1535 रन
गैरी कर्स्टन - 1377 रन
एबी डिविलियर्स - 1313 रन
सौरव गांगुली - 1313 रन
राहुल द्रविड़ - 1309 रन
विराट कोहली - 1287 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 1109 रन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़