नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कई महीने से बायो बबल में रहना पड़ रहा है. अब खिलाड़ियों के लिए ये नई मुसीबत बन गया है. कोरोना संक्रमण से खिलाड़ियों को बचाने के लिए BCCI ने सख्त बायो बबल तैयार किया है. इसके नियम बहुत कड़े हैं जिनका लंबे समय तक पालन करना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है.
9 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो रहा है और ये 30 मई तक चलेगा. ऐसे में इसके बायो बबल का पालन करना बहुत मुश्किल है क्योंकि अब हिंदुस्तान में कोरोना की नई लहर का प्रकोप है और बीसीसीआई ने सख्ती बढ़ा दी है.
विराट कोहली को भी हो रही दिक्कत
कोरोना वायरस की महामारी के दौरान दुनिया में सबसे पहले इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की सीरीज हुई थी. उसके कुछ दिनों बाद यूएई में आईपीएल का आयोजन हुआ और अब धीरे धीरे सभी खेल बायो बबल में हो रहे हैं. बायो बबल के संरक्षण में क्रिकेट मैचों का आयोजन होने से खिलाड़ियों को बहुत परेशानी होती है.
बायो बबल में रहना काफी मुश्किल होता है क्योंकि खिलाड़ी इस बबल को तोड़ नहीं सकता है. ऐसे में बायो सिक्योर बबल पर काफी सारे क्रिकेटर पहले ही सवाल उठा चुके हैं और अब एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बायो बबल पर सवाल किया है.
भविष्य के कार्यक्रम तय करते समय रखा जाए विशेष ध्यान
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैचों के कार्यक्रमों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बायो बबल में खेलना कठिन होता है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को तीसरे वनडे मुकाबले में मिली जीत के बाद कहा कि भविष्य में कार्यक्रमों के ऊपर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इस तेज तर्रार खिलाड़ी को दी गई दिल्ली की कप्तानी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सभी खिलाड़ियों का दर्द बयां करते हुए कहा कि भविष्य में कार्यक्रमों के ऊपर ध्यान देना चाहिए, विशेषकर ऐसे समय में क्योंकि बायो बबल में खेलना कठिन होता है और सभी लोगों की हर वक्त एक समान मानसिक क्षमता नहीं होती है. मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों पर चर्चा की जाएगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.