IND vs SL: 'श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में खुद की जगह पक्का करना चाहेंगे शिखर धवन'

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज आगामी विश्वकप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2021, 07:53 PM IST
  • लक्ष्मण ने शिखर धवन की जगह पर की टिप्पणी
  • टी 20 विश्वकप में ओपनिंग के कई दावेदार
IND vs SL: 'श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में खुद की जगह पक्का करना चाहेंगे शिखर धवन'

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय चयन समिति ने युवा टीम भेजी है. 

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज आगामी विश्वकप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. इस सीरीज के माध्यम से शिखर धवन समेत तमाम खिलाड़ियों को टी20 विश्वकप में जगह स्थायी करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है.

वीवीएस लक्ष्मण ने शिखर धवन की जगह पर की टिप्पणी

भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन के क्रिकेट भविष्य पर बड़ी बात कही है. 

उन्होंने कहा कि श्रीलंका में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किए गए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टी20 विश्व कप टीम में सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर जगह बनाने के लिए अपनी काबिलियत की परीक्षा देनी होगी.

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में ये दो दिग्गज खिलाड़ी होंगे हिंदुस्तान के ध्वजवाहक

धवन भारत की वनडे टीम के नियमित सदस्य है लेकिन टी20 की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले दो सत्र में शानदार प्रदर्शन के दम पर वह हालांकि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बाद तीसरे विकल्प के तौर पर उभरे हैं.

टी 20 विश्वकप में ओपनिंग के कई दावेदार

शिखर धवन ने कहा कि टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शिखर धवन की सोच बिल्कुल साफ होगी कि उन्हें इस मौके का फायदा उठाना है. टीम में जगह बनाने के लिए बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा है.

उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम के कप्तान होने पर उत्साहित होंगे और किसी को भी अपने देश का नेतृत्व करने पर गर्व होगा. उनका ध्यान हालांकि रन बनाने और अपने स्थान को सुरक्षित करने पर होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़