नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड इस समय टेस्ट क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमें हैं. दोनों टीमों के पास प्रतिभावान और जुझारू खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति से मैच निकालने की क्षमता रखते हैं.
यही वजह है कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रोमांच चरम पर पहुंच गया और किसी भी टीम पर भविष्यवाणी करने का दावा कोई नहीं कर पा रहा है. हम आपको बताते हैं कि भारत न्यूजीलैंड के पुराने रिकॉर्ड क्या कहते हैं और फाइनल में किसका पलड़ा भारी है?
टेस्ट मैच में 59 बार आमने सामने हुए हैं भारत और न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो उसमें भी पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी नजर आता है. दोनों के बीच अभी तक 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से 21 में भारत को जीत मिली और न्यूजीलैंड 12 में विजयी रहा. हालांकि 26 मैच ड्रॉ समाप्त हुए.
ICC टूर्नामेंट में भारत से काफी आगे रहा है न्यूजीलैंड
आईसीसी इवेंट के पिछले पांच मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. उसने दो मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीते, दो मैच टी20 वर्ल्ड कप में और एक मैच पिछले साल के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में.
ये भी पढ़ें- WTC 2021: टेस्ट चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने जमाया रंग, ये हैं शीर्ष बल्लेबाज गेंदबाज और फील्डर
भारत ने आखिरी बार किसी आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड को साल 2003 के वर्ल्ड कप में हराया था. 2007 टी 20 विश्वकप भारत ने जीता था लेकिन उसमें भी जो इकलौता मैच टीम इंडिया जिससे हारी थी वो टीम थी न्यूजीलैंड.
2008 में भी हुआ था विराट और केन विलियमसन का मुकाबला
विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच केवल रनों की ही नहीं बल्कि कप्तानी की भी जंग होती है. विराट कोहली के नेतृत्व में 2008 में U19 विश्वकप भारत ने जीता था और उसके सेमीफाइनल में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी.
हालांकि इसका हिसाब विलियमसन ने 2019 विश्वकप सेमीफाइनल में चुकता कर दिया. अब WTC फाइनल में दोनों के बीच एक बार फिर दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.