IND vs SA: जानिए कौन हैं अंपायर इरासमस जो पहले वनडे में हासिल कर लेंगे ये महान उपलब्धि

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Jan 19, 2022, 06:59 AM IST
  • भारत के लिए अहम है ये सीरीज
  • इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
IND vs SA: जानिए कौन हैं अंपायर इरासमस जो पहले वनडे में हासिल कर लेंगे ये महान उपलब्धि

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को यहां होने वाला पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मारियास इरासमस का अंपायर के रूप में 100वां वनडे होगा और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी अंपायर बन जाएंगे.

दुनिया के श्रेष्ठ अंपायरों में से एक हैं इरासमस

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक 57 वर्षीय इरासमस बोलैंड पार्क में मैदान पर उतरते ही रूडी कर्टजन और डेविड ओरचार्ड के क्लब में शामिल हो जाएंगे.

कर्टजन ने 1992 से लेकर 2010 तक 209 वनडे में अंपायरिंग करके विश्व रिकार्ड बनाया था.

अलीम डार के क्लब में शामिल हुए इरासमस

उनका यह रिकार्ड हाल में पाकिस्तान के अलीम डार (211 मैच) ने तोड़ा. ओरचार्ड ने 1994 से 2003 के बीच 107 वनडे में अंपायरिंग की थी.  इरासमस 2007 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग कर रहे हैं.

वह अभी तक 99 वनडे के अलावा 70 टेस्ट, 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग कर चुके हैं.

ये उपलब्धि हासिल करने पर गर्व- इरासमस

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार इरासमस ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इतने लंबे समय से अंपायरिंग कर रहा हूं कि यह उपलब्धि हासिल कर रहा हूं.

ऐसी कड़ी परिस्थितियों में लंबे समय तक बने रहना आसान नहीं है, क्योंकि हम हर समय जांच के दायरे में रहते हैं, इसलिए इस उपलब्धि तक पहुंचने पर मुझे गर्व है.

ये भी पढ़ेंः Struggle Story: पिता के साथ चाय बेचने वाले हिमांशु के IAS बनने की कहानी

इरासमस 100 वनडे में अंपायरिंग करने वाले दुनिया के 18वें अंपायर बनेंगे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को और तीसरा व आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा. इसके साथ ही टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी समाप्त हो जाएगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़